देश में जल्द ही आपके सामान की डिलिवरी ड्रोन के माध्यम से होने लगेगी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने Swiggy, Zomato और Dunzo को भारत में ड्रोन के माध्यम से सामान डिलीवर करने के लिए ड्रोन टेस्ट करने की अनुमति दे दी है। इकोनॉमिक टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इन कंपनियों को भारत में सलेक्टेड शहरों में ‘बियॉन्ड विजुअल लाइन ऑफ साइट’ ड्रोन के परीक्षण के लिए अनुमति मिल गई है। यानी कंपनियों को ड्रोन्स को नजर की दृश्य सीमा के अंदर ही उड़ाने की अनुमति होगी। जुलाई महीने के पहले हफ्ते में हम परीक्षण के लिए उड़ रहे ड्रोनों को आसमान में सामान डिलीवर करते हुए देख पाएंगे। Also Read - Realme X3 के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जल्द लॉन्च हो सकता है स्मार्टफोन
Throttle Aerospace को मार्च महीने में Dunzo के साथ ड्रोन के परीक्षण की अनुमति मिल गई थी। इसमें बेंगलुरु के बाहरी इलाके में लगभग 120 घंटे की उड़ान की अनुमति दी गई है। Throttle Aerospace के संस्थापक नागरेंद्र कंदासामी का कहना था कि हम जुलाई के पहले सप्ताह में ड्रोन्स का परीक्षण शुरू करेंगे। Throttle Aerospace ने फिलहाल ढाई महीने में 120 घंटे की उड़ान भरने की योजना बनाई है। नागरेंद्र का आगे यह भी कहना था उनकी कंपनी जल्द से जल्द ड्रोन्स का परीक्षण करना चाहती थी लेकिन कोरोनावायर महामारी और लॉकडाउन के चलते उनकी कई योजनाएं ठप हो गई। Also Read - मोबाइल पर चाइनीज ऐप्स के ये हैं ऑप्शन, जो स्मार्टफोन यूजर की प्राइवेसी का रखते हैं ख्याल
केंद्र सरकार ने पिछले साल ही घोषणा की थी कि वह प्रायोगिक तौर पर लंबी दूरी के लिए ड्रोन उड़ाने की अनुमति देगी। डीजीसीए ने पिछले साल अक्टूबर में 34 आवेदकों में से 7 कंपनियों को 2020 में प्रक्रिया शुरू करने के लिए चुना है। इन 27 कंपनियों द्वारा अपने आवेदन में पूरी जानकारी मुहैया नहीं करवाई थी जिसके चलते उनका आवेदन डीजीसीए ने रद्द कर दिया। Also Read - OnePlus 8 स्मार्टफोन की सेल आज, इस तरह मिलेगा 2000 रुपये का डिस्काउंट
दुनियाभर में ड्रोन के माध्यम से कमर्शियल डिलीवरी फिलहाल शुरुआती चरण की टेक्नोलॉजी है। बहुत कम ही देशों में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। भारत पहले ही ड्रोन के माध्यम से सामान डिलीवर कर रिकॉर्ड बना चुका है।
पिछले साल जून 2019 में जुमैटो ने एक हाईब्रिड ड्रोन के माध्यम से 5 किलोमीटर दूरी पर ड्रोन के माध्यम से सामान डिलीवर किया था। ड्रोन की यह उड़ान 10 मिनट की थी जिसके तहत कंपनी ने करीब 5 किलो सामान डिलीवर किया था।