Syska ने भारत में नया P0511J पावर बैंक जमा कर दिया है। Syska का लेटेस्ट 5,000mAh पावर बैंक इंटेलिजेंट मल्टी प्रोटेक्शन सर्किट दिया गया है। इस पावर बैंक की कीमत 1,199 रुपये है। सिस्का का नया पावर बैंक में मैटल बॉडी दी गई है जिसमें माइक्रो-यूएसबी इनपुट और यूएसबी आउटपुट पोर्ट दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह नया पावर बैंक लाइट वेट और कॉम्पेक्ट साइज में पेश किया गया है। नया पावर बैंक रेड, ब्लू और सिल्वर कलर में दिया गया है। Also Read - MWC 2020 : ओप्पो 22 फरवरी को लॉन्च करेगी Oppo Find X2 स्मार्टफोन
Syska P0511J पावर बैंक के साथ 6-महीने की वारंटी ऑफर कर रही है। इस पावर बैंक में बैटरी की इंफोर्मेशन के लिए LED इंडीकेटर दिया है। इसके साथ ही यह पावर बैंक एडवांस करेंट शंट के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी ने लॉन्च के दौरान बताया कि शंट के जरिए पावर बैंक सेल्फ चार्ज और बैटरी को डैमेज होने से प्रोटेक्ट करता है। इसके साथ ही यह ओवर चार्ज और डिस्चार्ज प्रोटेक्शन के साथ आता है। Also Read - MWC 2020 : Realme पेश कर सकता है 5G सपोर्टेबल फ्लैगशिप स्मार्टफोन
यह पावर बैंक सर्किट की सेफ्टी के लिए आउटपुट को डिसेबल कर देता है। Syska power bank में एक माइक्रो USB पोर्ट इनपुट और आउट पुट (DC 5V/2A) दिया गया है। यह प्रोडक्ट फोन, डिजिटल कैमरा, गेमिंग कंसोल, टैबलेट जैसे डिवाइसेस को चार्ज कर सकता है। Also Read - Huawei P40, P40 Pro और P40 Lite स्मार्टफोन 26 मार्च को होंगे लॉन्च
Xiaomi भी जल्द ही एक और नया पावर बैंक भारत में लॉन्च कर सकता है। Xiaomi के अपकमिंग पावर बैंक को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कंपनी 11 फरवरी को आयोजित अपने इवेंट में नए पावर बैंक को भारत में लॉन्च कर सकता है।
इसके साथ ही इंडिया बेस्ड मोबाइल एक्सेसरीज मैन्यूफैक्चरर Ubon ने हाल में ही भारत में 10,000mAh कैपेसिटी वाला पावर बैंक लॉन्च किया है। इस पावर बैंक की कीमत 2,999 रुपये है। Ubon PB-X12 Power King पोर्टेबल पावर बैंक में बिल्ट इन 3 इन 1 एंड्रॉयड और iOS डिवाइस केबल सपोर्ट दिया गया है।