Tata Sky Binge : डायरेक्ट टू होम (DTH) ऑपरेटर Tata Sky हाल में ही भारत में Binge सर्विस लॉन्च कर दी है। यहां हम आपको इस 250 रुपये वाले इस सर्विस के बारे में पूरी डिटेल्स दे रहे हैं। इस सर्विस के तहत कंपनी OTT और Live TV के बीच की खाई को पाटने की कोशिश कर रही है। Tata Sky Binge सर्विस के तहत कंपनी शुरुआत में सब्सक्राइबर्स को एक महीने का फ्री ट्रायल ऑफर कर रही है। Also Read - Tata Sky ने अपने सभी उपभोक्ताओं के लिए फ्री की यह सर्विस, जानिए पूरी डिटेल्स
Tata Sky Binge Offer
Tata Sky ने फिलहाल ये ऑफर अपने सब्सक्राइबर्स के लिए पेश किया है। इस ऑफर के लिए टाटा स्काई कस्टमर्स को 8460984609 या फिर कस्टमर्स केयर नंबर 1800-208-6633 पर कॉल करके अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के 24 घंटे के अंदर आपको Amazon Fire TV Stick (Tata Sky Edition) आपके मिल जाएगा। इस डिवाइस की कीमत आमतौर पर 3,999 रुपये है जो कि टाटा स्काई यूजर्स को फ्री में मिल रहा है। Also Read - Amazon Prime Video के लिए रोल आउट हुआ Facebook वाला 'Watch Party' फीचर, इस तरह करें इस्तेमाल
Tata Sky Binge subscription and more
Tata Sky Binge Review : पहले महीने के लिए टाटा स्काई यूजर्स को Hotstart, Eros Now, Sun NXT and Zee5 और Hungama Play का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। एक महीने के बाद टाटा स्काई यूजर्स को 249 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। पहली बार में कंपनी अपने सब्सक्राइबर्स को तीन महीने का फ्री अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। ट्रायल के बाद यूजर्स को Amazon Prime Video के सब्सक्रिप्शन के लिए 129 रुपये प्रति महीने या फिर 999 रुपये साल के देने होंगे। अगर आप Hotstar, Eros, Hungama Play तीनों का सालाना कीमत 3,348 रुपये बैठती है। वहीं Binge सर्विस में आपको सभी 2,988 रुपये में मिल जाता है। Also Read - Tata Sky Binge+ और Tata Sky HD सेट-टॉप बॉक्स पर मिल रहा है 400 रुपये तक डिस्काउंट, जानें ऑफर
Amazon Fire Stick में यूजर्स को Netflix, ALT Balaji और Youtube जैसे दूसरी ऐप मिलती है। इसके लिए यूजर्स को अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होगा। बता दें कि Amazon Fire Stick की मदद से यूजर्स अपने सामान्य टीवी पर OTT प्लेटफॉर्म यूज कर सकते हैं। इसके साथ ही Tata Sky Binge App में यूजर्स अपने DTH सब्सक्रिप्शन के सारे चैनल्स देख सकते हैं।