भारत में डायरेक्ट टू होम (DTH) सर्विस प्रोवाइड करने वाली चार प्रमुख कंपनियां – Tata Sky, Airtel Digital TV, Dish TV और D2h हैं। लेकिन इनमें से Airtel Digital TV और Tata Sky ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। दोनों कंपनियों के बीच ग्राहकों को बेस्ट सर्विस देने के लिए कॉम्पेटिशन चलता रहता है। हम यहां एयरटेल डिजिटल टीवी और टाटा स्काई दोनों की सर्विस, एग्रेसिव प्राइसिंग का कम्पेयर कर रहे हैं। जानें कौन सा dth ऑपरेटर बेस्ट है। Also Read - Tata Sky कनेक्शन पर फ्री मिल रही है 3,999 रुपये वाली Amazon Fire TV Stick, चुनने होंगे ये प्लान
Set-top-box price and features
Tata Sky अपने ग्राहकों को चार set-top-boxes ऑफर करता है, लेकिन सबसे पॉपुलर Tata Sky HD सेट-टॉप बॉक्स है। इसकी कीमत 1,499 रुपये है और यह 1080i वीडियो क्वालिटी, 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो और Dolby Digital सराउंडिंग साउंड ऑफर करता है। इसके साथ ही टाटा स्काई यूजर्स को “Learn” जैसी कई सर्विसेज जैसे – Dance, Cook, Speak English और दूसरी सर्विस मिलती हैं। इसके साथ ही Tata Sky की स्प्रीच्यूअल सर्विस में सिद्धिविनायक, ओमकारेश्वर, सोमनाथ और दूसरे मंदिरों से पूजा का सीधा प्रकारण किया जाता है। Also Read - Airtel Digital TV यूजर्स के लिए खुशखबरी, महज 699 रुपये में HD कनेक्शन पर हो जाएं स्विच
Airtel Digital TV अपने ग्राहकों को HD set-top-box 1,300 रुपये में ऑफर करता है। यह 1080i वीडियो क्वालिटी और Dolby Digital सराउंडिंग साउंड सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें यूजर्स अपने पसंद के टीवी सीरियल्स को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। एयरटेल नए डीटीएच कनेक्शन पर तीन दिनों का फ्री सब्क्रिप्शन देता है। Also Read - Airtel Digital TV पर फ्री मिल रहा है 30 दिनों का सब्सक्रिप्शन, जल्दी करें
OTT content
Airtel ने हाल में ही Xstream Stick को लॉन्च किया है। इसे Flipkart से 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह स्टिक Android TV OS पर रन करता है जो कि बिल्ट इन Chromecast और Google Assistant सपोर्ट के साथ आता है। यह स्मार्ट स्टिक YouTube, Amazon Prime Video, Netflix, ZEE5 और दूसरी ऐप सपोर्ट करती है। इस OTT सर्विस के लिए यूजर्स को एक्स्ट्रा पे करना होता है।
Tata Sky की बात करें कंपनी ने सबसे पहले Amazon Fire TV का स्पेशल एडिशन Tata Sky Binge को अपने ग्राहकों के लिए OTT कंटेंट के लिए लॉन्च किया था। इसके लिए यूजर्स को हर महीने 249 रुपये पे करना होगा। ग्राहकों को DTH सर्विस को अलग से देना होगा। इसमें यूजर्स को Hotstar, Eros Now, Sun NXT, ZEE5 और Hungama Play जैसी ऐप्स मिलती हैं। इसमें यूजर्स को Binge app मिलती है जिसकी मदद से यूजर्स सब्सक्राइब किए चैनल्स लाइव देख सकते हैं। इसके साथ ही बैक डेट के टीवी प्रोग्राम भी लाइव देख सकते हैं।