TCL ने भारत में न्यू C8 स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने हाल में TCL P8 TV सीरीज को 4K पैनल के साथ लॉन्च किया था। अब 2020 में कंपनी ने न्यू टीवी लाइनअप को पेश किया है। TCL C8 smart TV सीरीज को दो अलग-अलग डिस्प्ले साइज में पेश किया गया है। इसके डिस्प्ले का पहला साइज 55इंच का है और दूसरा डिस्प्ले का साइज 65इंच का है। हम आपको यहां इन टीवी के प्राइस, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।
TCL C8 smart TVs के 55इंच और 65इंच स्मार्ट टीवी फॉर फील्ड वॉयस रिक्गनाइजेशन के साथ आते हैं। कस्टमर इन टीवी को अपनी वॉयस के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। इन TVs को Onkyo स्पीकर के साथ लॉन्च किया गया है। इन टीवी को एंड्रॉइड 9 पाई के साथ पेश किया गया है। यह डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करते हैं। कंपनी का दावा है कि इन TCL C8 smart TVs में 90 पर्सेंट कलर स्पेस है। Also Read - CES 2020: TCL पेश करेगा 5G कनेक्टिविटी के साथ 7.2 इंच का फोल्डेबल स्मार्टफोन
Also Read - CES 2020: TCL foldable phone to feature 5G and a 7.2-inch screen
दोनों 4K TVs MEMC सपोर्ट करते हैं। डॉल्बी विजन सपोर्ट के अलावा यह TCL C8 TVs भारत में HDR10 सपोर्ट के साथ आते हैं। TCL C8 55-inch 4K AI TV और TCL C8 65-inch 4K AI TV में ड्यूल कोर प्रोसेसर के साथ ड्यूल कोर GPUs दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए TCL एंड्रॉइड टीवी में Wi-Fi 802.11ac, HDMI और USB ports का फीचर है। इसके अलावा इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। TCL C8 55-inch TV को भारतीय मार्केट में 49,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं 65इंच स्मार्ट टीवी को 69,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। हालांकि इन टीवी को सेल पर कब पेश किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। अवेलेबिलिटी के बारे में भी अभी तक कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।