चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। टेक्नो ने भारत में Tecno Camon 16 की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। यह स्मार्टफोन भारत में 10 अक्टूबर को लॉन्च होगा और फ्लिपकार्ट पर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने Tecno Camon 16 के डिजाइन से पर्दा उठा दिया है, जो हाल में लॉन्च हुए Camon 16 Premier से काफी हद तक मिलता है। स्मार्टफोन में स्कॉयर शेप वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप पीछे की ओर मौजूद होगा, साथ में ही फिंगरप्रिंट सेंसर लगा होगा। Also Read - 64MP बैक, 48MP सेल्फी कैमरे के साथ 16,999 रुपये में लॉन्च हुआ Tecno Camon 16 Premier
फ्रंट में पंच होल डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलेगा, जो टॉप लेफ्ट में दिया जाएगा। स्मार्टफोन का मुख्य सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। इस साल सितंबर महीने में ही कंपनी ने अपनी Camon 16 सीरीज के डिवाइस को ग्लोबली लॉन्च किया था, लेकिन कंपनी ने Camon 16 स्मार्टफोन के प्रोसेसर समेत कई स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी उस वक्त नहीं दी थी। उस वक्त कंपनी ने सिर्फ Camon 16 Premier के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी थी, जो भारत में लॉन्च नहीं हुआ। Tecno Camon 16 स्मार्टफोन 15 हजार रुपये के बजट में लॉन्च होगा। Also Read - Tecno Camon 16, 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी फोन Flipkart Big Diwali Sale में Rs 11,499 में खरीदें
Tecno Camon 16 Premier के स्पेसिफिकेशन्स
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कंपनी ने इस स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है। हालांकि CAMON 16 सीरीज का एक स्मार्टफोन अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध है। Camon 16 Premier स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.9” फुल HD+ डिस्प्ले दी है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने सेल्फी कैमरा के लिए पिल-शेप पंच होल कैमरा दिया है। Tecno Camon 16 Premier स्मार्टफोन में कंपनी ने मीडियाटेक का मिड रेंज गेमिंग चिपसेट Helio G90T दिया है। Also Read - Tecno Camon 16 Review : कितना दमदार है सबसे सस्ता 64MP कैमरा वाला Tecno Camon 16 स्मार्टफोन
स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक में प्राइमेरी कैमरा 64 MP वाला Sony IMX686 सेंसर है। इसके साथ 8 MP अल्ट्रावाइड-एंगल सेंसर और 2MP वाले दो सेंसर – नाइट फोटो और पोर्टेड सेंसर दिए हैं। Camon 16 Premier स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरा की बात करें तो प्राइमेरी 48 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसके साथ कंपनी ने 8MP का वाइड एंगल कैमरा लेंस दिया है। स्मार्टफोन में कंपनी ने 4,500 mAh की बैटरी दी है, जो कि 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है।