किफायती स्मार्टफोन के जरिए भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली ग्लोबल स्मार्टफोन निर्माता कंपनी TECNO अपना पोर्टफोलियो बढ़ा रही है। यानी ये कंपनी भारतीय बाजार में नए नए अन्य प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करने की योजना में है। फिलहाल कंपनी वायरलेस वॉडियो प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है। इन दिनों बाजार में ट्रू वायरलेस ईयरबड्स चलन में है, जिसमें टेक्नो ने भी एंट्री करने की योजना तैयार कर ली है। Also Read - 6000mah battery smartphone in india: 10 हजार रुपये से कम में खरीदें 6000mAh वाले ये दमदार स्मार्टफोन
कंपनी इस सेगमेंट में अपना पहला प्रोडक्ट 24 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह प्रोडक्ट 2000 रुपये के बजट का होगा। इस सेगमेंट में इस कीमत पर ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की लॉन्चिंग लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है। बीजीआर इंडिया हिंदी को इस मामले से जुड़े एक विश्वसनीय सूत्र ने इस प्रोडक्ट की लॉन्चिंग की जानकारी दी है। Also Read - Amazon Great Republic Day Sale में डील्स की भरमार, स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगी भारी छूट
Tecno HIPODS-H2 TWS में क्या होगा खास
सूत्र ने बताया कि टेक्नो ब्रांड के तहत पहला ट्रू वायरस ईयरबड्स HIPODS-H2 इस महीने की 24 तारीख को लॉन्च हो सकता है। इस ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की कीमत दो हजार रुपये के आसपास होने की संभावना है। इस सेगमेंट में टेक्नो ईयरबड्स का सीधा मुकाबला रियलमी और शाओमी से होगा। हालांकि इस ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशन्स और अन्य जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। Also Read - 64MP बैक, 48MP सेल्फी कैमरे के साथ 16,999 रुपये में लॉन्च हुआ Tecno Camon 16 Premier
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक टेक्नो के आने वाले ईयरबड्स में उन्हें टैप करके कॉल रिसीव करने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही इसमें स्मार्ट वॉइस असिस्टेंट का फीचर भी दिया जा सकता है। Tecno HIPODS-H2 TWS ईयरबड्स 24 घंटे के अनुमानित बैटरी बैकअप के साथ आ सकता है।
हालांकि इसके लिए ईयरबड्स को चार्जिंग केस से चार्ज करने की आवश्यकता पड़ सकती है। साथ ही इन ईयरबड्स में आईपी रेटिंग भी मिल सकती है, यानी यह वॉटर रेजिस्टेंस हो सकते हैं। इसमें नॉइस कैंसिलेशन का फीचर भी मिल सकता है। इसमें यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।