Tecno Pova 3 को कुछ दिन पहले फिलिपिंस में लॉन्च किया गया था। अब इस फोन को भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इस फोन की खास बात है कि इसमें कंपनी ने 7000mAh की बैटरी दी है और इसकी कीमत भारतीय करंसी में करीब 10,000 रुपये से भी कम है। आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं। Also Read - 7000mAh बैटरी और स्टाइलिश डिजाइन वाले Tecno Pova 3 की पहली सेल, जानें ऑफर्स
कंपनी ने टेक्नो पोवा 3 का टीजर पेज Amazon इंडिया पर लाइव कर दिया है, जिसमें कमिंग सून का नोटिफिकेशन दिया गया है। इससे साफ हो गया है कि टेक्नो का यह नया फोन अब भारत में भी जल्द ही लॉन्च होने वाला है। Also Read - Tecno Pova 3 हुआ भारत में लॉन्च, बजट में मिलेगी 7000mAh बैटरी
Tecno Pova 3 Specification
- 7,000mAh की बैटरी
- Android 11 OS
- 4GB/64GB और 6GB/128GB स्टोरेज
- 50MP का प्राइमरी कैमरा
- 6.9-इंच LCD स्क्रीन
Tecno Pova 3 Display
टेक्नो के इस स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.9-इंच LCD स्क्रीन दी गई है। Pova 3 में FHD+ LCD स्क्रीन, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। Also Read - Tecno Pova 3 की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन भारत में एंट्री लेगा 7000mAh बैटरी वाला फोन
Tecno Pova 3 Processor
Tecno Pova 3 को दो RAM ऑप्शन के साथ पेश किया गया है और यह Android 11 OS के साथ आता है। इसके साथ ही यह फोन MediaTek के Helio चिपसेट पर चलता है।
Tecno Pova 3 Camera
Tecno Pova 3 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP के दो ऑक्सिलरी सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा फोन में 8MP का सेल्फी शूटर कैमरा दिया गया है।
Tecno Pova 3 Storage
स्मार्टफोन को 4GB/64GB और 6GB/128GB के RAM/स्टोरेज ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही Tecno Pova 3 के स्टोरेज को माइक्रोएसडी स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Tecno Pova 3 Battery
Tecno Pova 3 स्मार्टफोन की बैटरी काफी दमदार है। इसमें 7000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक इसे एक बार चार्ज करने पर 48 घंटे तक चलाया जा सकता है। Tecno Pova 3 में बैटरी से जुड़े कुछ शानदार फीचर भी उपलब्ध हैं। इनमें रिवर्स चार्जिंग और सुपर पावर सेविंग मोड शामिल हैं। रिवर्स चार्जिंग फंक्शन 10W की Fast Charging सपोर्ट करता है। वहीं इसके बंडल्ड 33W चार्जर के जरिए 25W तक की फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है।
Tecno Pova 3 Price
फिलहाल Tecno Pova 3 स्मार्टफोन को फिलीपींस में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- इलेक्ट्रिक ब्लू, टेक सिल्वर और इको ब्लैक में उपलब्ध है। Pova 3 की कीमत PHP 8,999 (लगभग 13 हजार रुपये) से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत PHP 9,399 (लगभग 14 हजार रुपये) है। उम्मीद है Tecno Pova 3 को फिलीपींस के अलावा दूसरे बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा।