Tecno जल्द ही एक और सस्ता फोन भारत में लॉन्च करने जा रहा है। Tecno Spark 7 के नाम से इसे अगले सप्ताह भारत में लॉन्च किया जा सकता है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यह तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रीन और ब्लू में आएगा। साथ ही, इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India से खरीदा जा सकेगा। Also Read - Tecno Spark 7 भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेगी 6000mAh बैटरी और 64GB स्टोरेज
TECNO Spark 7 में होंगे ये फीचर्स
GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन वाटरड्रॉप नॉच फीचर, Type C चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आएगा। फोन में 6.8 इंच की HD+ IPS LCD स्क्रीन मिलेगी। फोन का रेंडर इमेज भी वेबसाइट पर लिस्ट की गई है। यह बजट फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ आएगा। Also Read - Flipkart पर 16 मार्च से शुरू होगी Electronics Sale, स्मार्टफोन्स की खरीद पर मिलेगी Best Deals
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप मिलेगा। इसका प्राइमरी सेंसर 16MP का दिया जा सकता है। इसके साथ इसमें दो अन्य कैमरे 2MP + 2MP के दिए जाएंगे। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलेगा। Tecno Spark 7 में 5000mAh बैटरी दी जा सकती है। साथ ही, इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। Also Read - Infinix ने लॉन्च किया 6000mAh बैटरी वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन, Redmi, Realme के फोन को देगा टक्कर
Tecno का यह स्मार्टफोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसे 6 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं कंपनी Tecno Camon 17 को भी जल्द भारत में लॉन्च कर सकती है। इस फोन को Google Play Console पर देखा गया है, जहां इस फोन के कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं। साथ ही, फोन के डिजाइन के बारे में भी जानकारी मिली है। इस स्मार्टफोन को Tecno CG6j मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। गूगल प्ले कंसोल पर सामने आए डिजाइन में इसके फ्रंट में पंच-होल कट आउट वाला डिस्प्ले देखा जा सकता है। इसमें HD+ वाली स्क्रीन मिल सकती है।