Tecno ने आज भारत में अपने 6,000mAh बैटरी वाले दमदार बजट स्मार्टफोन Spark Power Air 2 को लॉन्च कर दिया है। लॉन्च के साथ ही इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस स्मार्टफोन की कीमत और प्रोमो वीडियो को शेयर किया है। यह स्मार्टफोन केवल एक ही स्टोरेज ऑप्शन 3GB RAM + 32GB में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 8,499 रुपये है और ये दो कलर ऑप्शन्स- Cosmic Shine और Ice Jadeite में आता है। Also Read - Flipkart Big Saving Days: इन टेक्नो स्मार्टफोन पर मिल रहा आकर्षक डिस्काउंट
Are you ready to experience power like never before?
The #PowerPlayOfEntertainment -SPARK POWER 2 AIR powered with 6000mAh jumbo battery, 7” Display, 13 MP AI quad camera and many other exciting features at just ₹8499. Also Read - 6000mAh बैटरी के साथ भारत में मौजूद 5 स्मार्टफोन : Samsung, Realme, Infinix, Tecno हैं ऑप्शनAvailable on Flipkart now: https://t.co/TyW0IjzWro pic.twitter.com/5ylXtdMK8S Also Read - Tecno Spark Power 2 Air भारत में 5 कैमरा के साथ 14 सितंबर को 12 बजे Flipkart पर होगा लॉन्च, जानें फीचर्स
— TecnoMobileInd (@TecnoMobileInd) September 14, 2020
Transsion Holidings के सब ब्रांड Infinix ने पिछले महीने अपने 6,000mAh की दमदार बैटरी और बड़ी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन Infinix Smart 4 Plus को लॉन्च किया था। अब Infinix की सिस्टर कंपनी Tecno ने भी अपने इस स्मार्टफोन को 6,000mAh की बैटरी और 7 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है।
Tecno Spark Power Air 2 Specifications
बजट प्राइस रेंज में आने वाले इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इसमें HD+ वाटरड्रॉप नॉच फीचर का इस्तेमाल किया गया है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1640 x 720 पिक्सल है। कंपनी ने इसमें IPS LCD पैनल का इस्तेमाल किया है, जो कि 90.6 स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आता है।
Tecno Spark Power Air 2 MediaTek Helio A22 Quad Core प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 3GB RAM और 32GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक एक्सपेंड की जा सकती है। फोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 13MP का दिया गया है। इसके अलवा इसमें 2MP और 2MP के दो अन्य कैमरे और एक AI कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके बैक में LED फ्लैश भी दी गई है।
फोन को पावर देने के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल 4G, Wi-Fi, Bluetooth, 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित कस्टमाइज्ड UI पर काम करता है। इसमें सिक्युरिटी के लिए रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
You Might be Interested
8499