हांग-कांग बेस्ड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Transsion Holdings का सब-ब्रांड Tecno अपनी नई Camon सीरीज के अंदर एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है। आने वाले डिवाइस की कीमत 15 हजार रुपए के अंदर होने की उम्मीद की जा रही है।
सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी अपने नए चार स्मार्टफोन्स को ड्यूल रियर कैमरा, नॉच डिस्प्ले और 6.2-इंच 19:9 सुपर फुल व्यू डिस्प्ले के साथ लॉन्च करेगा। फिलहाल डिवाइस में दिए जाने वाले प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
वहीं कंपनी इस सीरीज के अंदर अपना पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी पेश कर सकती है। कंपनी ने इस साल अगस्त में Tecno Camon iAce और Camon iSky 2 को लॉन्च किया था, जिनकी कीमत क्रमश: 6,799 रुपए व 7,499 रुपए है।
बता दें कि टेक्नो मोबाइल भारत में अपने बजट सेगमेंट और मिड रेंज स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है। टेक्नो मोबाइल नें भारत में पहली बार अप्रैल 2017 में टेक्नो i3 स्मार्टफोन के साथ कदम रखा था। वहीं, उसके बाद से अब तक कंपनी ने भारत में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।
कंपनी के CAMON i, CAMON iAIR, CAMON iSKY, CAMON iCLICK, CAMON iTWIN, CAMON iACE और CAMON iSKY2 स्मार्टफोन 6,799 रुपए से 13,999 रुपए के अंदर आते हैं।