इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनी टेस्ला (Tesla) ने अपनी पहली मेड इन चाइना कार को डिलीवर कर दिया है। ऑटोमोबाइल कंपनी टेस्ला के लिए यह एक बड़ा अचीवमेंट है। कंपनी ने अपने नए शंघाई प्लांट में पहले 15 Model 3 sedans कंपनी के कर्मचारियों को सौंपे। अगले साल जनवरी से इस प्लांट में बनी गाड़ियां कस्टमर को दी जाएंगी।Gigafactory 3 के निर्माण के समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद से चीन टेस्ला का बहुत समर्थन कर रहा है। कंपनी ने अब इसे मेड इन चाइना मॉडल 3 तक एक्सटेंड कर दिया है। कंपनी को इसके लिए चीन की सरकार से इंसेंटिव भी मिल रहा है। Teslarati की रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला के इन व्हीकल को पर्चेजिंग टैक्स से भी छूट दी गई है। इस छूट के बाद कस्टमर MIC Model 3 को कम कीमत में खरीद पाएंगे।
टेस्ला का चाइनीज प्लांट कंपनी की उस स्ट्रैटजी का हिस्सा है जिसके तहत वह चीन में अपनी मौजूदगी को बढ़ाना चाहती है। कंपनी के सीईओ एलन मस्क तेजी से चीन में अपनी मौजूदगी को बढ़ाना की कोशिश में लगे हुए हैं। वह इसके जरिए दोनों देशों के बीच चल रहे ट्रेड वॉर को भी कम करना चाहते हैं। Also Read - टेस्ला ने कर्मचारियों से नए ऑटो पॉयलट के परीक्षण को कहा
Also Read - टेस्ला मॉडल 3 कार का उत्पादन लक्ष्य चूकी : रिपोर्ट
इससे पहले नवंबर में एलन मस्क ने बर्लिन के बाहरी इलाके में एक विशाल यूरोपीय उत्पादन सुविधा बनाने की योजना का खुलासा किया था। TechCrunch ने एलन मस्क से हवाले लिखा था कि कंपनी बर्लिन में एक इंजीनियरिंग और डिजाइन केंद्र भी बनाने जा रहा है क्योंकि कंपनी का लगता है कि बर्लिन में दुनिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ कलाए हैं। हाल में Tesla को अपने ऑल इलेक्ट्रिक साइबरट्रक के लिए काफी सुर्खियां बटोरने में भी मदद मिली थी। Also Read - एलन मस्क बना रहे हैं टेस्ला मिनी-कार लाने की योजना
कंपनी ने इलेक्ट्रिक ट्रक को 39,900 डॉलर (करीब 2,800,000 रुपये) की शुरुआती कीमत (Tesla Cybertruck price in India) में लॉन्च किया है। Tesla के फाउंडर और CEO एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें इस इलेक्ट्रिक ट्र की अब तक 200,000 ऑर्डर मिल चुके हैं। एलन मस्क ने एक सोमवार को एक ट्वीट में यह जानकारी दी है। बता दें कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक ट्रक को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। Tesla Cybertruck का पहला वेरिएंट सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव, दूसरा वेरिएंट ड्यूल मोटर ऑल व्हील ड्राइव और तीसरा वेरिएंट ट्राई मोटर ऑल व्हील ड्राइव है।
INPUT: IANS