एक रिपोर्ट के अनुसार डेटा क्षमता के मामले में रिलायसं जियो अपनी प्रतिद्वंद्वी पुरानी कंपनियों से कहीं आगे है और इस लिहाज सेअन्य दूरसंचार कंपनियों को प्रयास तेज करने होंगे। Also Read - Jio ने यूजर्स को दिया झटका, 20 प्रतिशत तब महंगे किए सस्ते प्रीपेड प्लान
Also Read - 3GB डेली इंटरनेट डेटा वाले Jio के सभी प्लान, फ्री मिलेगा Disney Plus Hotstar का प्रीमियम प्लानकोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने दूरसंचार क्षेत्र पर अपनी एक रपट में यह निष्कर्ष निकाला है। इसके अनुसार जियो व अन्य पुरानी दूरसंचार कंपनियों के बीटीएस( बेस ट्रांसरिसीवर स्टेशन) की संख्या के विश्लेषण से पता चलता है कि इन कंपनियों की कुल डेटा क्षमता में62 प्रतिशत हिस्सेदारी इस नयी कंपनी रिलायंस जियो की है। Also Read - Jio vs Airtel vs Vi: 1GB इंटरनेट डेटा डेली देने के मामले में किसका प्लान है सबसे सस्ता?
इसके अनुसार डेटा क्षमता के मोर्चे पर भारती एयरटेल की लगभग21 प्रतिशत व वोडाफोन तथा आइडिया की कुल17 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
रपट के अनुसार, ‘ हमें नहीं लगता कि पुरानी कंपनियां इस अंतर को निकट भविष्य में पाट पाएंगी। हमारा मानना है कि अंतर को पाटने के लिए उन्हें प्रयास तेज करने होंगे।