सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग क्षेत्र के विशेषज्ञ टी.वी. मोहनदास पई ने आज कहा कि ई-कामर्स मार्किट प्लेस चलाने वाली कंपनियों की ‘‘जाली माल नहीं’’ की नीति होनी चाहिये, ताकि इन कंप्यूटर नेटवर्क साइटों के जरिये किसी भी तरह के जाली और नकली उत्पादों की बिक्री को रोका जा सके। Also Read - Dilli Bazaar E-Portal हुआ लॉन्च, अब घर बैठे सरोजिनी और पालिका मार्केट से कर पाएंगे शॉपिंग
Also Read - OnePlus TV 43 Y1S Pro की पहली सेल आज, इन ऑफर्स के साथ खरीदें बजट टीवीपई ने यहां पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ई-कामर्स मार्किट प्लेस को अपनी एक ‘‘नकली माल नहीं’’ नीति बनानी चाहिये। इससे इन माध्यमों से नकली उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। ’’ Also Read - Apple iPhone 11 और iPhone 12 को सस्ते में खरीदने का मौका, कीमत 49900 रुपये से शुरू
पई से पूछा गया था कि आनलाइन उत्पादों की बिक्री करने वाली फ्लिपकार्ट और आमेजन जैसी ई-कामर्स साइट को नकली उत्पादों की बिक्री रोकने के लिये क्या कदम उठाने चाहिये।
कुछ दिन पहले ही अमेरिका की लाइफस्टाइल और चप्प्ल, जूते के ब्रांड स्कैचर्स ने फ्लिपकार्ट और उसके मंच के चार विक्रेताओं के खिलाफ नकली उत्पाद बेचने का आरोप लगाते हुये मामला दर्ज किया था। कंपनी ने दिल्ली उच्च न्यायालय में यह मामला दर्ज किया।