Thomson ने भारतीय मार्केट में नए 4K TVs को पेश किया है। कंपनी ने अपने इन नए TVs को Thomson Oath Pro सीरीज के तहत पेश किया है। कंपनी ने इस सीरीज को तीन अलग-अलग साइज में पेश किया है। ये साइज 43इंच, 55 इंच और 65इंच के हैं। कंपनी ने इन न्यू टीवी की टक्कर मार्केट में Xiaomi, OnePlus, Realme जैसे कई कंपनियों से होगी। हम आपको यहां Thomson के TV के प्राइस, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं। Also Read - Nokia का 43 इंच Smart TV कल इन ऑफर्स के साथ सेल पर आएगा
Thomson Oath Pro Series Price India
Thomson Oath Pro को भारत में 43इंच, 55 इंच और 65इंच साइज के साथ पेश किया है। 43इंच वाले मॉडल को जहां 24,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है, वहीं 55इंच को 32,999 और 65इंच TV को 52,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। ये तीनों मॉडल 5 जुलाई 2020 से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। Also Read - Realme Smart TV आज दोपहर 12 बजे 32इंच, 43इंच साइज के साथ Flipkart पर सेल के लिए आएगा
Thomson Oath Pro Series Specifications
Thomson Oath Pro सीरीज को भारत में बेजल लेस डिजाइन के साथ पेश किया गया है। ये एक एंड्रॉइड TV है, जिसमें आप 5 हजार से ज्यादा एप्लिकेशन को एक्सेस कर सकते हैं। TV में आपको क्वॉड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर मिल रहा है। इसके अलावा आप टीवी में Netflix, Disney+ Hotstar, Amazon Prime जैसे एप्लिकेशन को ऑपरेट कर सकते हैं।
इसमें क्रोमकास्ट इन-बिल्ट है, जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल के कंटेंट को सीधे टीवी में चला सकते हैं। ये स्मार्ट टीवी गूगल असिस्टेंट के साथ वॉयस कंट्रोल स्मार्ट रिमोट सिस्टम के साथ आता है। टीवी में कंपनी ने 30W बॉटम फायरिंग स्पीकर दिए हैं। टीवी डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक उसका भारतीय मार्केट में शेयर 5 पर्सेंट के करीब है।