फ्रेंच इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Thomson TV ने ZEE5 के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस पार्टनरशिप के तहत कंपनी “ZEE5 TV day sale” के दौरान पहले 1,000 कस्टमर्स को ZEE5 का एक साल सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर कर रही है। यह सेल फ्लिपकार्ट पर 10 फरवरी से शुरू होगी, जो 11 फरवरी तक चलेगी। SPPL के डायरेक्टर और सीईओ अवनीत सिंह ने कहा कि कंपनी के पास Thomson TV और Kodak TV के ब्रांड लाइसेंस हैं। इस घोषणा के लिए उन्होंने ट्विटर का सहारा लिया।
उन्होंने कहा कि इस ऑफर के तहत यूजर्स किसी भी साइज के टीवी को फ्लिपकार्ट से खरीद सकता है।
उन्होंने कहा कि ZEE5 के साथ पार्टनरशिप करके हमें खुशी हो रही है। Thomson भारत में पहला टीवी ब्रांड है जिसके साथ ZEE5 का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। हम आगे भी ऐसे ही आकर्षक ऑफर लोगों को पेश करते रहेंगे।
ZEE5 India के बिजनेस हेड मनीश अग्रवाल ने कहा कि हम यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म के जरिए बेहतर एक्सपीरियंस देना चाहते हैं। यह उसी स्ट्रैटजी का हिस्सा है। हम लगातार अपने प्लेटफॉर्म में वीडियो कंटेंट को बढ़ाते रहेंगे और उसमें एक्सक्लूसि कंटेंट को जोड़ते रहेंगे।