Top Cryptocurrency Prices Today: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में कल बहुत भारी गिरावट आई थी। Bitcoin और Ethereum समेत लगभग सभी पॉपुलर करेंसी की कीमत नीचे गिरी थी। इन दोनों कॉइन में 14 प्रतिशत से 16 प्रतिशत तक की गिरावट आई थी, जो आज, 14 जून को भी बरकरार रही। Also Read - Crypto Market Today (13 June 2022): United Bitcoin की वैल्यू 491% बढ़ी, जानें आज के क्रिप्टो मार्केट का पूरा हाल
मंगलवार को ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में 3.44 प्रतिशत की कमी हुई है। मौजूद वक्त पर इसकी वैल्यू 73.98T रुपये है। आज Bitcoin में 6.56 प्रतिशत की गिरावट हुई है, जिसके बाद यह 17.48 लाख रुपये पर ट्रेड कर रहा है। यह करेंसी अब पिछले हफ्ते के मुकाबले 25.41 प्रतिशत नीचे है। Also Read - Crypto Market Today (12 June 2022): Petsneaker में 267% की बढ़ोतरी, Bitcoin की वैल्यू फिर से हुई कम
Ethereum की कीमत आज 2.92 प्रतिशत नीचे गिरी है। इसकी मौजूदा कीमत फिलसलकर 9.29 लाख रुपये हो गई है। यह कॉइन पिछले हफ्ते के मुकाबले 33.56 प्रतिशत नीचे ट्रेंड कर रहा है। Also Read - Crypto Market Today (11 June 2022): Metaxa में 480% की बढ़ोतरी, Bitcoin भी कर रहा ट्रेंड
Top Cryptocurrency Prices Today
आज, 14 जून 2022 को Monero (XMR) की कीमत में 10.39 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले हफ्ते के मुकाबले यह करेंसी 34.52 प्रतिशत नीचे है। इसी तरह की गिरावट Klaytn (KLAY), Wrapped Bitcoin (WBTC) और Huibi Token (HT) में देखने को मिली है। Zcash (ZEC), TRON (TRX), FTX Token (FTT) और Tezos (XTZ) जैसे कॉइन भी 5 प्रतिशत के आस-पास लेवल पर नीचे गिरे हैं।
मार्केट के नीचे के बावजूद भी आज कुछ Cryptocurrency की कीमत में उछाल भी देखने को मिली है। टॉप 100 कॉइन में सबसे ज्यादा बढ़त Helium (HNT) को मिली है। यह करेंसी पिछले 24 घंटों में 25.88 प्रतिशत ऊपर चढ़ा है। इसकी मौजूद कीमत 778.79 रुपये है।
आज Kadena (KDA), IoTeX, Fantom (FTM), Quant (QNT), Bitcoin SV (BSV), Gala और Elrond (EGLD) की कीमत ग्रीन कैन्डल पर सवार हैं। Chainlink (LINK), STEPN (GMT) और Axie Infinity (AXS) ने भी 10 प्रतिशत के आस-पास बढ़त हासिल की है।
Harmony (ONE) और Cardano (ADA) जैसे पॉपुलर Crypto ने भी आज बढ़त हासिल की है। ONE इस वक्त 9.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2.19 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और ADA आज 8.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38.28 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। मगर ये दोनों ही कॉइन पिछले हफ्ते के मुकाबले बहुत नीचे चल रहे हैं।
यही हाल आज Polkadot (DOT), Kusama (KSM), Avalanche (AVAX) और The Sandbox (SAND) जैसे कॉइन का है। इन सभी ने आज अच्छी बढ़त हासिल की है, लेकिन पिछले हफ्ते के मुकाबले ये सभी बहुत नीचे चल रहे हैं। Solana (SOL) की कीमत भी आज 7 प्रतिशत बढ़ी है, लेकिन यह पिछले हफ्ते के मुकाबले 26.06 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है।
(नोट: यह आर्टिकल Cryptocurrency में इंवेस्ट करने का सुझाव नहीं देता है)