Twitter थोड़ी देर के लिए डाउन हुआ तो सोशल मीडिया पर खलबली मच गई। हालांकि सभी यूजर्स के लिए ट्विटर डाउन नहीं हुआ था लेकिन फिर भी बहुत सारे यूजर्स इससे प्रभावित जरूर हुए हैं। डाउनटाइम ट्रैकर डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर कुछ यूजर्स के लिए डाउन हो गया था। Also Read - Elon Musk का पर्सनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होगा X.com? Twitter पर किया बड़ा इशारा
ट्विटर हुआ डाउन
हजारों यूजर्स ने डाउन डिटेक्टर की वेबसाइट पर रिपोर्ट दर्ज कराई की वो ट्विटर का वेब वर्जन, मोबाइल ऐप्स और TweetDeck पर इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। भारतीय समयानुसार ट्विटर पर यह समस्या शाम 5:30 बजे से शुरू हुई है। वहीं शाम 5:46 यानी महज 16 मिनट के बाद 54,609 यूजर्स ने ट्विटर डाउन होने की शिकायत दर्ज करा दी। इसे सबसे पहले द वर्ज वेबसाइट ने रिपोर्ट किया था। Also Read - Twitter Down होने से दुनिया भर में यूजर्स परेशान, लोडिंग में हो रही थी दिक्कत
हजारों यूजर्स हुए परेशान
हालांकि भारतीय यूजर्स की बात करें तो भारत में इसका कुछ खास प्रभाव देखने को नहीं मिली। भारत की बात करें तो डाउनडिटेक्टर इंडिया पर शाम 6:10 मिनट तक सिर्फ 477 यूजर्स ने रिपोर्ट किया था। इससे साफ हो जाता है कि भारत में ट्विटर के डाउन होने के कुछ ज्यादा बुरा प्रभाव नहीं पड़ा है। भारत में कुछ ही यूजर्स इससे प्रभावित हुए हैं लेकिन दुनिया के दूसरे हिस्से में ऐसा नहीं है। अमेरिका समेत दुनियाभर के कई देशों में ट्विटर के डाउन होने का बड़ा असर देखने को मिला है क्योंकि हजारों यूजर्स ने इसके लिए रिपोर्ट दर्ज कराई है। Also Read - Elon Musk ने Twitter CEO को दिया ओपन डिबेट का चैलेंज, कही ये बड़ी बात