Elon Musk के Twitter खरीदने के बाद से ट्विटर बोर्ड में उथल-पुथल मचा हुआ है। एलन मस्क और पराग अग्रवाल के बीच आपसी मतभेद को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी हैं। इसी बीच Twitter CEO पराग अग्रवाल ने ट्विटर के लीडरशिप में हुए बदलाव को लेकर अपने कर्मचारियों को मेल किया और कंपनी के बदलते वातावरण से अवगत कराया। Also Read - Elon Musk से Twitter की लीगल टीम ने की शिकायत, कहा- NDA का हुआ उल्लंघन
The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, पराग अग्रवाल ने कंज्यूमर प्रोडक्ट लीडर Kayvon Beykpour और हेड रिवेन्यू प्रोडक्ट ब्रूस फाक (Bruce Falck) को कंपनी छोड़ने के लिए कहा है। इसके अलावा कंपनी ने इस समय सभी हायरिंग यानी भर्ती पर भी रोक लगा दी है। Also Read - Elon Musk के एक नए Tweet ने मचाई हलचल, पूर्व सीईओ Jack Dorsey ने तुरंत दिया जवाब
CEO पराग अग्रवाल ने कर्मचारियों को लिखे ई-मेल में कंपनी के मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी है और बताया कि कंपनी में हुए बदलाव और बजट आदि की समस्या की वजह से कंपनी ने यह फैसला लिया है। Also Read - Elon Musk इस तरह चेक करेंगे Twitter के फर्जी अकाउंट, आप भी हैं टेस्ट में आमंत्रित
दो अधिकारियों ने छोड़ी कंपनी
कंज्यूमर प्रोडक्ट लीडर Kayvon Beykpour ने ट्वीट करके Twitter छोड़ने के बारे में जानकारी दी। Kayvon Beykpour ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं अपनी पेटरनिटी लीव को बीच में रोककर ट्विटर से जुड़ी एक न्यूज शेयर कर रहा हूं। मैं कंपनी के 7 साल के बाद छोड़ रहा हूं।” एक और ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा है मुझे गर्व है कि मुझे गर्व है कि हमने ट्विटर के इनोवेशन की गति के बारे में धारणा को बदल दिया, और गर्व है कि हमने बड़े दांव लगाने, तेजी से आगे बढ़ने के लिए आंतरिक कल्चर को स्थानांतरित किया है।
Interrupting my paternity leave to share some final @twitter-related news: I’m leaving the company after over 7 years.
— Kayvon Beykpour (@kayvz) May 12, 2022
इसके जबाब में CEO पराग अग्रवाल ने लिखा है, आपने इतना बड़ा प्रभाव डाला है। आपने जो कुछ हासिल किया है, उसके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान और प्रशंसा है और मुझे खुशी है कि मुझे इन सभी वर्षों में आपके साथ मिलकर काम करने का मौका मिला।
You’ve had such a huge impact. I have so much respect and admiration for what you have accomplished and am so glad I got to work closely with you all these years.
— Parag Agrawal (@paraga) May 12, 2022
हेड रिवेन्यू प्रोडक्ट ब्रूस फाक ने भी ट्वीट के माध्यम से ट्विटर छोड़ने की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, मैं सभी टीम का कुछ समय धन्यवाद देने के लिए लेना चाहता हूं। मैं बहुत भाग्यशाली रहा कि पिछले 5 साल काम करके और बिजनेस को बनाने और आगे बढ़ाने में टीम का साथ मिलता रहा है।
Thanks for everything you have done for Twitter – your impact will be felt for a long time, by many people. On a personal note, it has been so great to see how you have always led with your heart, with relentless focus, and a deep care for our teams.
— Parag Agrawal (@paraga) May 13, 2022
पराग अग्रवाल ने कहा-धन्यवाद
इसके जबाब में पराग अग्रवाल ने लिखा- आपने ट्विटर के लिए जो कुछ भी किया है उसके लिए धन्यवाद – आपका प्रभाव लंबे समय तक, कई लोगों द्वारा महसूस किया जाएगा। व्यक्तिगत रूप से, यह देखना बहुत अच्छा रहा है कि आपने हमेशा अपने दिल से, अथक ध्यान के साथ, और हमारी टीमों के लिए एक गहरी देखभाल के साथ कैसे नेतृत्व किया है।
Twitter CEO ने इन दोनों टॉप अधिकारियों के ट्विटर छोड़ने को लेकर टीम को ई-मेल के जरिए जानकारी दी। अपने ई-मेल में पराग अग्रवाल ने ट्विटर के लीडरशिप में हुए बदलाव को लेकर लिखा है कि Jay Sullivan अब Bluebird के अंतरिम जनरल मैनेजर रहेंगे। अपने ई-मेल में पराग अग्रवाल ने मौजूदा वातावरण और कंपनी के रोडमैप्स और हायरिंग को लेकर जानकारी शेयर की है।