केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 80 कमांडो ने भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के बेंगलुरु डाटा केंद्र की सुरक्षा संभाल ली है। केंद्र को किसी संभावित आतंकी हमले या खतरे से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। Also Read - अब Aadhaar Card से ट्रैक होगी जन्म और मृत्यु, UIDAI करने वाली है दो बड़े बदलाव
Also Read - आधार कार्ड यूज करते समय हमेशा याद रखें ये सिक्योरिटी टिप्स, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसानसीआईएसएफ दिसंबर, 2014 से इस केंद्र की अस्थायी तौर पर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहा था। सरकार ने अब इसकी तैनाती को नियमित कर दिया है और उसे सुरक्षा के तहत पूर्ण इकाई का दर्जा दिया है। Also Read - Aadhaar Card की कॉपी शेयर करना 'खतरनाक', UIDAI ने जारी की नई एडवाइजरी
सीआईएसएफ के प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षक :एआईजी: हेमेंद्र सिंह ने कहा कि बल ने कर्नाटक की राजधानी में कोडिगिहल्ली स्थित केंद्र की पूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी हाल में संभाली है। उन्होंने कहा, ‘‘इस डाटा केंद्र की सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह प्रतिष्ठान काफी संवेदनशील है और देश के नागरिकों के गोपनीय बायोमीट्रिक और व्यक्तिगत सूचनाएं इस केंद्र में रखी जाती हैं।’’ गृह मंत्रालय ने कुछ समय पहले इस केंद्र पर नियमित बल की तैनाती के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसके तहत यहां 162 सीआईएसएफ जवानों की तैनाती की मंजूरी दी गई थी। प्रवक्ता ने कहा कि अभी इस 80 सदस्यीय टीम को केंद्र की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। जल्द पूरी टीम यहां तैनात होगी।