Valentine’s day के मौके पर कपल्स एक-दूसरे गिफ्ट देते हैं। अगर आपने अब तक यह तय नहीं किया है कि आप अपने पार्टनर को क्या गिफ्ट देंगे और इसके लिए आप अलग-अलग वेबसाइट पर आइडिया खोज (valentine day gift ideas) रहे हैं, तो सावधान रहें। आप ऑनलाइन फ्रॉड का भी शिकार हो सकते हैं। वेलेंटाइन्स डे के मौके पर कई फर्जी वेबसाइट पर आकर्षक ऑफर पेश कर रही हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही फर्जी ऑफर्स और वेबसाइट्स (Valentine’s Day online fraud) के बारे में बता रहे हैं। Also Read - Google पर ये चीजें कभी न करें Search, पड़ेगा पछताना
इंटरनेशनल ज्वैलरी ब्रांड Pandora की फर्जी वेबसाइट
वेलेंटाइन्स डे के मौके इंटरनेशनल ज्वैलरी ब्रांड Pandora की फर्जी वेबसाइट पर कई शानदार ऑफर्स दिख रहे हैं। इस वेबसाइट में ज्वैलरी की कीमत यूएस डॉलर में दिखाई गई है ताकि यह असली लगे। इसके साथ ही वेबसाइट में अमेरिका का पता दिया गया है। यह पता छोटे अक्षरों में लिखा गया है जिससे संकेत मिलते हैं कि यह फर्जी वेबसाइट है। इसके साथ ही यह वेबसाइट 2021 में ही बनी हुई है। Also Read - फर्जी कॉल मैसेज से Online Fraud पर लगेगी लगाम, जानें क्या है सरकार की प्लानिंग
ईमेल और यूआरएल में गलती
इस वेबसाइट में इमेल एडरेस xwxrp@langqicyu[.]wang दिया गया है। इसके साथ ही इसका वेबसाइट का यूआरएल www[.]pcharms[.]com है, जो कि ब्रांड नेम से किसी तरह नहीं मिलता है। Also Read - Valentine's Day Gift Idea 2021: वेलेंटाइन्स डे के मौके पर अपने पार्टनर को गिफ्ट करें ये बेस्ट गैजेट्स
ईमेल पर मिल रहे ऑफर्स से भी रहे सावधान
इन दिनों कई सारे फर्जी ईमेल भी मिल रहे हैं, जिसमें Valentine’s Day के मौके पर मिल रहे स्पेशल ऑफर्स की डीटेल होती है। इनमें से कई मेल से आप ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में इन ऑफर्स की अच्छे से जांच कर लें।
WhatsApp पर भी आ रहे हैं फर्जी मैसेज
WhatsApp पर भी इन दिनों फर्जी मैसेज आते हैं, जिनमें ऑफर्स और गिफ्ट वाउचर का झांसा देकर ऑनलाइन फर्जीवाड़ा किया जा सकता है। ऐसे में सभी ऑफर्स को अच्छे से देख लें।
इन बातों का रखें ख्याल
किसी भी वेबसाइट से शॉपिंग करने से पहले देख लें कि वेबसाइट फर्जी तो नहीं है। इसके लिए वेबसाइट के बारे पढ़ लें। वेबसाइट में दिए मेल, वेबसाइट का यूआरएल जैसी जानकारी को ध्यान से देखें। कई बार हैकर्स बड़ी वेबसाइट का लोगो लगाकर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हैं।
अच्छे से करें पड़ताल
मेल और व्हाट्सऐप पर आए मैसेज की भी अच्छे से पड़ताल करें। यह जरूर देखें की आपको जो मेल आया है क्या वह ऑफर सच में कंपनी दे रही है। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग-इन करें। जिस मेल आईडी से मेल आया है उसे गौर से देखे। किसी भी प्रकार की पेमेंट करने से पहले अच्छी तरह से पड़ताल कर लें। कई वेबसाइट्स ऑफर्स का झांसा देकर नकली सामान भी बेचती हैं।