Vi (Vodafone–Idea) यूजर्स भी अब Jio और Airtel यूजर्स की तरह ही Vo-WiFi Calling का आनंद ले सकेंगे। Vi ने अपने प्रतिद्वंदी टेलिकॉम कंपनियों की तरह ही इस सर्विस को चुनिंदा सर्किल के लिए रोल आउट किया है। TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक, टेलिकॉम कंपनी अपने यूजर्स के लिए इस फीचर को काफी समय से टेस्ट कर रही है। यही नहीं, पिछले दिनों कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए दो सस्ते प्रीपेड प्लान को भी लॉन्च किया है। Also Read - BSNL के नए 365 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में करें साल भर अनलिमिटेड बातें
Vi ने अपने इस Wi-Fi कॉलिंग फीचर को गोवा और महाराष्ट्र टेलिकॉम सर्किल के कुछ शहरों में रोल आउट किया है। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज के जरिए भी दी है। इस सर्विस को 15 दिसंबर से देश के इन शहरों के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने ये साफ नहीं किया है कि उसकी ये सर्विस देश के अन्य शहरों में कब तक रोल आउट की जाएगी। Also Read - Thomson लाया दो नए स्मार्ट TV, जानें इनकी कीमत और खूबियां
प्रतिद्वंदी कंपनियों को चुनौती
पिछले दिनों सामने आ रही रिपोर्ट्स की बात करें तो Vi अपने प्रतिद्वंदी कंपनियों Jio और Airtel को हर क्षेत्र में चुनौती देने को तैयार है। इसके लिए कंपनी ने अपने नेटवर्क को इंप्रूव करने के साथ-साथ यूजर्स को सस्ते प्रीपेड प्लान्स भी ऑफर करना शुरू किया है। कंपनी ने हाल ही में कुछ अफोर्डेबल प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स भी लॉन्च किए हैं। साथ ही, यूजर्स को अन्य टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले ज्यादा डाटा और OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस देने का ऐलान किया है। कंपनी के कुछ प्रीपेड प्लान्स में अन्य कंपनियों के मुकाबले बेहतर बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं। Also Read - Reliance Jio Rs 444 plan : जियो का नया प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग
क्या है Wi-Fi Calling?
Wi-Fi Calling मे यूजर्स इंडोर में Wi-Fi के जरिए वीडियो या वॉयस कॉल कर सकते हैं। अगर यूजर के घर में सभी तरीके से मोबाइल नेटवर्क नहीं भी आ रहा है तो वो घर में लगे Wi-Fi के जरिए कॉल कनेक्ट कर सकेंगे। इस फीचर का सबसे ज्यादा लाभ इंडोर में होता है जहां यूजर्स के मोबाइल में नेटवर्क एक्सेस करने में दिकक्त होती है। आपको बता दें कि टेलिकॉम कंपनियां Wi-Fi कॉलिंग के लिए आपसे अलग से चार्ज नहीं करती हैं।