ViewSonic ने 98 इंच का सबसे बड़ा टैबलेट लॉन्च किया है। कंपनी ने ViewSonic IFP9850 टैबलेट में सबसे बड़ी 98 इंच की डिस्पले दी है। इस टैबलेट में कंपनी ने 4K Ultra HD डिस्पले दी है। ViewSonic का यह टैबलेट दुनिया का सबसे बड़ी डिस्प्ले वाला टैबलेट है। यह टैबलेट कितना बड़ा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह टैबलेट 50 इंच वाले चार टीवी के बराबर है। यह टैबलेट टच स्क्रीन के साथ आता है। यह टैबलेट को तीन साल की वॉरेंटी के साथ पेश किया गया है। Also Read - Xiaomi ने एक बार फिर से भारत में बढ़ाई इन दो स्मार्टफोन की कीमतें
ViewSonic का कहना है कि इस टैबलेट को कंपनी ने स्कूल और बिजनेस यूजर्स को ध्यान में रख कर तैयार किया है। इस टैबलेट को इंटरनेटमेंट के लिए और लाइव इवेंट के दौरान यूज किया जा सकता है। इस टैबलेट को बड़े साइज के पैनल के तौर पर भी यूज किया जा सकता है। इस टैबलेट को कंपनी ने myViewBoard ऐनोटेशन और व्यूबोर्ड कास्टस्क्रीन फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। इससे यूजर्स रियल टाइम शेयरिंग और इवेंट क्रिएशन आसानी से किया जा सकता है। Also Read - आपके स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 11 बीटा का अपडेट मिलेगा या नहीं? ऐसे करें चेक
ViewSonic ने 98 इंच के सबसे बड़े टैबलेट में कंपनी ने 10W के दो स्पीकर दिए हैं। इसके साथ ही इसमें एक 15W का सब-वूफर भी दिया है। ViewSonic का यह टैबलेट Android 8 पर पर रन करता है। ViewSonic IFP9850 टैबलेट में कंपनी ने 3GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें कंपनी ने तीन ऑडियो पोर्ट, 7 USB पोर्टस, 4 HDMI पोर्टस, 1 GbE LAN पोर्ट, 1 VGA और 1 RS232 Serial कनेक्टर दिया है। Also Read - लावा जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है नया स्मार्टफोन, गीकबेंच पर हुआ स्पॉट
ViewSonic ने 98 इंच वाले टैबलेट को अमेरिका में 9,499 डॉलर (करीब 7.23 लाख रुपये) की कीमत में पेश किया है। फिलहाल यह टैबलेट सिर्फ अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध है। हालांकि इस टैबलेट को दूसरे देश के बायर्स मंगा सकते है लेकिन इसके लिए उन्हें शिपिंग के एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा।