Vivo अपनी NEX Series के अगले स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। इसके साथ ही कंपनी जल्द ही एक टैबलेट भी लॉन्च करने की तैयारी में है। खबरों के अनुसार, स्मार्टफोन का नाम Vivo NEX 5 हो सकता है। वहीं, टैबलेट Vivo Pad होगा। लेटेस्ट लीक में स्मार्टफोन और टैबलेट दोनों के बारे में कई जानकारियां सामने आई है। स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के अलावा इनकी लॉन्चिंग की जानकारी भी दी गई है। आइये, जानें कब और किन स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च होगा वीवो के ये दोनों प्रोडक्ट। Also Read - Vivo और iQoo सब रह जाएंगे पीछे, आ रहा है 240W फास्ट चार्जिंग वाला ये तगड़ा फोन
Vivo NEX 5 Launch
नई लीक की मानें तो NEX 5 में सभी मॉर्डन फीचर्स मिलेंगे, जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, अंडर डिस्प्ले कैमरा, 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट शामिल हैं। Twitter पर एक रेंडर शेयर किया गया है। इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि वह Vivo NEX 5 स्मार्टफोन है। पोस्ट की गई फोटो में हैंडसेट का रियर और फ्रंट लुक दिखाई दे रहा है। नई लीक के मुताबिक, Vivo NEX 5 फरवरी में लॉन्च हो सकता है। इससे पहले उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को 2022 के दूसरी छिमाही में लॉन्च किया जाएगा। Also Read - 8GB तक RAM, 64MP कैमरा और 4400mAh बैटरी वाले iQOO Z3 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, Amazon पर मिल रहा Discount
Vivo NEX 5 Design
स्मार्टफोन की डिजाइन की बात करें तो रेंडर के अनुसार, इसमें सेंटर पंच होल कटआउट के साथ कर्व्ड डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इसके बैक साइड में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। बैक में ZEISS और 50MP GNI की साफ ब्रांडिंग की गई है। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन में Samsung GN 1 50MP सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस में पेरिस्कोप सेंसर भी मिलेगा। फिलहाल वीवे के इस अपकमिगं स्मार्टफोन क बारे में इतनी ही जानकारी है। उम्मीद की जा रही है कि आगे आने वाले समय में इसके बारे में अन्य जानकारियां भी मिल सकती हैं। Also Read - Vivo T1 44W Review: बजट रेंज में Vlogging के लिए अच्छा ऑप्शन
Vivo Pad Launch and Expected Specification
Vivo Pad की बात करें तो कई रिपोर्ट्स के अनुसार, इस टैबलेट को साल 2022 की पहली छिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। हाल में Digital Chat Station ने इसमें मिलने वाले स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, वीवो पेड में 2560X1600 पिक्सल वाला 11 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। टैबलेट डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 13MP का मेन सेंसर और 8MP का दूसरा सेंसर लगा होगा। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के डिवाइस में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। Vivo Pad टैबलेट Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट से लैस हो सकता है। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग वाली 8040mAH की बैटरी दी जाएगी।