Vivo S7t 5G स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। यह फोन कंपनी की सेल्फी सेंट्रिक एस सीरीज का हिस्सा है। इस सीरीज में कंपनी पिछले साल दो स्मार्टफोन Vivo S7 5G और Vivo S7e 5G लॉन्च कर चुकी है। सीरीज में अगले फोन के रूप में Vivo S7t स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है, जो एक 5G डिवाइस होगा। हालांकि, वीवो ने स्मार्टफोन के बारे में अभी तक पुष्टि नहीं की है। यह हैंडसेट चाइनीज रिटेल स्टोर Suning पर नजर आया है, जहां इसकी फुल स्पेसिफिकेशन्स और प्राइजिंग की जानकारी मिली है। Also Read - Vivo S9 5G, Vivo S9e 5G स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
Vivo S7t 5G Price (अनुमानित)
रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo S7t 5G स्मार्टफोन की कीमत 2598 युआन (लगभग 30 हजार रुपये) हो सकती है। डिवाइस सिर्फ एक वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज में लॉन्च हो सकता है। हालांकि फोन तीन रंग- Moonlight Silver, Jazz Black और Monet में लॉन्च हो सकता है। यह स्मार्टफोन चौड़ी नॉच के साथ लॉन्च हो सकता है और इसका रियर डिजाइन बहुत हद तक Vivo S7 जैसा ही होगा। Also Read - 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 4 कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन Vivo V20 SE हुआ सस्ता
स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)
Vivo S7t 5G स्मार्टफोन में 6.44-inch का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 1080 x 2400 pixels के Full HD+ रेजलूशन के साथ आएगा। पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 820 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन में डुअल फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है, जिसका मुख्य लेंस 44-megapixel का होगा, जबकि दूसरा 8-megapixel superwide लेंस होगा। Also Read - Flipkart पर Vivo carnival Sale शुरू, धमाकेदार डिस्काउंट के साथ मिल रहा 2000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस
वहीं रियर पैनल की बात करें तो कंपनी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है, जिसका मुख्य लेंस 64-megapixel का होगा। इसके अतिरिक्त फोन में 8-megapixel का superwide सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। बता दें कि ऐसा ही कैमरा सेटअप हाल में ही हमें Vivo V20 Pro में भी देखने को मिला है, जिसमें डुअल फ्रंट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसके अतिरिक्त Vivo S7t 5G स्मार्टफोन 4,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। 3C सर्टिफिकेशन साइट पर साफ है कि यह स्मार्टफोन 33W की Fast Charging सपोर्ट के साथ आ सकता है। अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो स्मार्टफोन में Wi-Fi, Bluetooth 5.1, USB Type-C और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। डिवाइस को Google Ply Console पर भी हाल में स्पॉट किया गया है।