Vivo इन दिनों अपने एक और नए स्मार्टफोन Vivo S9 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड का यह स्मार्टफोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए गए सेल्फी सेंट्रिक फोन Vivo S7 5G का अपग्रेड वर्जन होगा। लीक रिपोर्टस की माने तो अपकमिंग Vivo S9 5G स्मार्टफोन 6 मार्च को लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई हैं। Also Read - Google पर ये चीजें कभी न करें Search, पड़ेगा पछताना
रिपोर्टस की माने तो Vivo S9 5G स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन में 6 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच डिस्प्ले दी जाएंगी। इसमें सेल्फी कैमरा के लिए नॉच दी जाएंगी। वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 44-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड डुअल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। लीक रिपोर्टस की माने तो Vivo S9 5G में वही 6.44-इंच की AMOLED स्क्रीन है, जो कि वाइड नॉच के साथ Vivo S7 5G दी गई थी। Also Read - Google बना रहा Foldable Pixel phone, जानें कब होगा लॉन्च
Vivo S9 5G: स्पेसिफिकेशन्स
लीक रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि Vivo S9 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक के Dimensity 1100 SoC के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस चिपसेट के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन हो सकता है। माना जा रहा है कि वीवो का यह स्मार्टफोन GooglePlay Console पर कुछ हफ्ते पहले स्पॉट किया गया फोन ही है, जिसका मॉडल नंबर Vivo V2072A था। गूगल कंसोल में यह स्मार्टफोन Dimensity 1100 चिपसेट और वाइड नॉच डिस्प्ले के साथ लिस्टेड है। ऐसे में V2072A मॉडल नंबर वाला स्मार्टफोन Vivo S9 5G हो सकता है। Also Read - 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 4 कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन Vivo V20 SE हुआ सस्ता
Google Play Console लिस्टिंग में Vivo V2072A स्मार्टफोन 12 GB की RAM और Android 11 के साथ लिस्ट है। वीवो का यह स्मार्टफोन 256 GB तक की स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। फिलहाल वीवो के इस स्मार्टफोन की दूसरी स्पेसिफिकेशन्स सामने नहीं आई हैं।
Vivo S7t 5G भी हो सकता है लॉन्च
खबरों की माने तो Vivo अपनी S-सीरीज का एक और नया स्मार्टफोन Vivo S7t 5G को भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। वीवो का यह फोन Dimensity 820 SoC के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Vivo S7t 5G स्मार्टफोन की दूसरी स्पेसिफिकेशन्स Vivo S7 5G जैसी ही होंगी जिसे कंपनी ने Snapdragon 765G चिपसेट के साथ पेश किया था।