वीवो आज, 9 फरवरी को भारत में अपना पहला T-सीरीज स्मार्टफोन — Vivo T1 5G — पेश करने वाला है। कंपनी इस डिवाइस की डिजाइन और खास स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा पहले ही उठा चुकी है। इसने इस फोन की कीमत को लेकर भी हिंट दी है। वहीं दूसरी खबर में इस फोन की लाइव पिक्चर्स और कैमरा सैम्पल भी लीक हुए हैं।आइए इस डिवाइस के बारे में अब तक मिली हुई सारी जानकारी पर नजर डाल लेते हैं। Also Read - Vivo T2 5G स्मार्टफोन 23 मई को होगा लॉन्च, मिलेंगे ये दमदार स्पेसिफिकेशन
Vivo T1 लॉन्च टाइम और कीमत
Vivo T1 5G को आज, 9 फरवरी 2022 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए मौजूद होगा। कंपनी का कहना है कि यह डिवाइस 20,000 रुपये की रेंज में सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। Also Read - 5000mah बैटरी और 8GB तक RAM वाले 5G स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, Flipkart पर मिल रहा Discount
Vivo T1 5G पिक्चर और कैमरा सैम्पल
Vivo T1 5G की कथित लाइव पिक्चर्स टिप्स्टर Ishan Agarwal की तरफ से आई हैं। इसमें फोन का बैक और फ्रंट नजर आ रहा है। डिवाइस में सामने एक वाटरड्रॉप नॉच दिखाई दे रही है और बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटप नजर आ रहा है। Agarwal की ट्वीट आप नीचे देख सकते हैं: Also Read - 5000mAh बैटरी, 66W फास्ट चार्जिंग, 8GB RAM,और 64MP कैमरा वाले Vivo T1 Series की बंपर सेल, Flipkart पर मिल रहा ₹2500 तक का Discount
Vivo T1 5G launching in India on February 9! #vivoT1
BTW, Vivo was the top 5G brand in India in 2021 (acc to Counterpoint). 👀 pic.twitter.com/rC9xuwHfzk
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) February 5, 2022
Vivo T1 5G के कैमरा सैम्पल्स को टिप्स्टर Mukul Sharma ने साझा किया। इन्होंने अपनी ट्वीट में कैमरा सैम्पल के साथ में वीवो के इस फोन का रिटेल बॉक्स भी दिखाया। इस ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं:
vivo T1 5G coming up soon. Performance aside, it’s going to be a super awesome device when it comes to camera capabilities 😍#vivo #vivoT15G pic.twitter.com/LITa6xTrCf
— Mukul Sharma (@stufflistings) February 4, 2022
Vivo T1 5G specifications
Vivo T1 5G के इंडिया मॉडल की बैक पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें एक 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा। दूसरा लेंस एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस हो सकता है। फोन में सामने एक 16MP का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।
इस डिवाइस में एक 120Hz रीफ्रेश रेट वाली LCD स्क्रीन होगी, जिसका साइज 6.67-इंच हो सकता है। कंपनी के मुताबिक, इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695G प्रोसेसर मौजूद होगा। Vivo T1 5G में 5,000mAh बैटरी हो सकती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। यह डिवाइस Android 11 पर बने हुए Funtouch OS 12 पर काम करेगा।