Vivo U20 स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर 28 नवंबर को पहली बार सेल पर आएगा। यह चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो की ऑनलाइन U Series का दूसरा स्मार्टफोन है। Vivo U20 स्मार्टफोन को कंपनी ने भारत में 10,990 रुपये की शुरुआती कीमत (Vivo U20 Price in India) में लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने Vivo U10 को भारत में लॉन्च किया था। बजट सेगमेंट में शानदार स्पेसिफिकेशंस वाले इस फोन (Vivo U20 Specifications) की Amazon पर पहली सेल 28 नंवबर से शुरू होगी। Also Read - Vivo U20 vs Realme 5s vs Xiaomi Redmi Note 8: प्राइस, स्पेसिफिकेशंस में कौन है दमदार
Vivo U20 Price in India
Vivo U20 स्मार्टफोन भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 4GB रैम +64GB स्टोरेज मॉडल को 10,990 रुपये में खरीदा (Vivo U20 Price in India) जा सकता है। वहीं दूसरा वेरिएंट 6GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 11,990 रुपये रखी है। Vivo U20 स्मार्टफोन 28 नवंबर को अमेजन इंडिया पर पहली सेल (Vivo U20 sale date) को आएगा। Also Read - Vivo U20 रिव्यू: दमदार बैटरी वाला पॉकेट फ्रेंडली पैकेज
Vivo U20 Offer
Vivo U20 की पहली सेल में कंपनी बॉयर्स को धमाकेदार डिस्काउंट (Vivo U20 Offer) ऑफर कर रही है। पहली सेल के दौरान प्रीपेड ऑडर करने पर बॉयर्स को इस फोन में कंपनी की ओर से 1,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यानी इस फोन का बेस वेरिएंट 9,990 रुपये और हायर वेरिएंट 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Also Read - Vivo U20 भारत में 10,990 रुपये की शुरुआती कीमत में हुआ लॉन्च
Vivo U20 Specification and Features
Vivo U20 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स (Vivo U20 Specifications and Feature) की बात करें, तो इस फोन में कंपनी ने 6.53 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी है। इसके साथ ही फ्रंट में कैमरे लिए वाटर नॉच डिस्प्ले दी है। इस फोन में वीवो ने Snapdragon 675 AIE चिपसेट दिया है। वीवो का यह फोन Android 9 पर बेस्ड वीवो की कस्टमाइज UI Funtouch OS 9 पर रन करता है। इस फोन में यूजर्स को 5,000mAh की बैटरी दी है। यह फोन 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Vivo U20 स्मार्टफोन के बैक में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें प्राइमेरी कैमरा सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया है। इसके साथ ही इसका प्राइमेरी कैमरा नाइट मोड भी सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है।
Vivo U20 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए यूजर्स को चार्जिंग और कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही Bluetooth 5.0, GPS, BeiDou, GLONASS, Galileo, Wifi दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक दिया गया है।
Features | Vivo U20 |
---|---|
Price | 10990 |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 675 SoC |
OS | Android 9 Pie |
Display | 6.53-inch FHD+ |
Internal Memory | 4GB RAM + 64GB storage |
Rear Camera | Triple – 16MP + 8MP + 2MP |
Front Camera | 16MP |
Battery | 5000mAh |