Vivo V17 India Launch Today 9 December 12PM: Vivo आज भारत में वीवो V17 स्मार्टफोन को लॉन्च (Vivo V17 launched in india) करेगी। कंपनी ने एक इवेंट का आयोजन किया है जहां इस फोन को लॉन्च (Vivo V17 price in india) किया जाएगा। हाल में कंपनी ने सेम नाम से रूस में भी इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। हालांकि इंडियन वेरिएंट (Vivo V17 specifications) वाले स्मार्टफोन में कुछ अंतर हो सकता है। हम आपको यहां Vivo V17 के लॉन्च टाइम, एक्सपेक्टिड प्राइस और स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दे रहे हैं। Also Read - Top Smartphones to Launch in December 2019 : दिसंबर में लॉन्च होंगे Vivo V17, Realme XT 730G और Galaxy S10 Lite समेत ये फोन
Also Read - Vivo V17 स्मार्टफोन में होगी पंच-होल डिस्प्ले, पोस्टर हुआ लीक
Vivo V17 expected price
Vivo V17 को भारत में दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन Vivo V17 Pro का लाइव वेरिएंट हो सकता है। कंपनी ने Vivo V17 Pro को भारत में 29,990 रुपये की कीमत में सितंबर में लॉन्च किया था। इससे पहले कंपनी ने रूस में Vivo V17 को RUB 22,990 की कीमत में लॉन्च किया था। भारतीय रुपये में यह कीमत 26 हजार रुपये के आसपास होती है। हम आपको BGR.in Hindi पर स्मार्टफोन के लॉन्च होने पर इसकी एक्सेक्ट प्राइस और स्पेसिफिकेशंस की जानकारी देंगे। कंपनी ने रूस में जो वेरिएंट लॉन्च किया है उसमें कंपनी ने वाटरड्रॉप शेप्ड नॉच के स्थान पर होल पंच डिस्प्ले दिया है। Also Read - Vivo V17 स्मार्टफोन पंच-होल डिजाइन के साथ भारत में 9 दिसंबर को हो सकता है लॉन्च
Vivo V17 expected Specifications
लीक रिपोर्ट के जरिए हाल में पता चला था कि Vivo V17 में Snapdragon 675 SoC के साथ 6.44-inch डिस्प्ले और 4,500mAh बैटरी हो सकती है। इसके अलावा फोन की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आ सकती है। फोन में कंपनी क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। इसमें प्राइमरी सेंसर 48मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 8मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके अलावा फोन में बाकी के दो सेंसर 2मेगापिक्सल के दिए जा सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी इसमें 32मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है। वीवो ने हाल में जो अपना टीजर शोकेस किया है, उसमें फोन में 32मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होने की भी पुष्टि हो गई है।
Story Timeline
You Might be Interested
24990
27990