Vivo V17 स्मार्टफोन भारत में दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह में लॉन्च हो सकता है। वीवा ये स्मार्टफोन V17 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी Vivo V17 Neo और V17 Pro. BGR India को वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo V17 से जुड़ी कुछ जानकारी मिली है। Also Read - Vivo Z5i स्मार्टफोन Snapdragon 675 SoC और 5,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Vivo V17 features leaked
Vivo V17 स्मार्टफोन के बैक में क्वार्ड कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन की कुछ तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं, जिसमें डायमेंड शेप का कैमरा मॉड्यूल दिया है। इस फोन में प्राइमेरी कैमरा सेंसर Samsung GM1 48 मेगापिक्सल होगा। इसके साथ ही 8-MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके साथ ही इस कैमरा सेटअप में 2-MP का मैक्रो और 2-MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। Vivo V17 के इंडियन वेरिएंट पंच होल डिजाइन के साथ आ सकता है। इसके साथ ही फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। Also Read - Vivo V17 स्मार्टफोन 48MP कैमरा सेंसर के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च
Also Read - Vivo U20 vs Realme 5s vs Xiaomi Redmi Note 8: प्राइस, स्पेसिफिकेशंस में कौन है दमदार
हमें मिली जानकारी के मुताबिक वीवो इस स्मार्टफोन में एक ऐसा कैमरा मोड दे सकती है जो अब तक किसी भी स्मार्टफोन में नहीं दिया गया है। फिलहाल कंपनियां लो लाइट कंडीशन में फोटोग्राफी के लिए नाइट मोड देती है। लेकिन, Vivo V17 में Super Night Mode दिया जाएगा जो कि फ्रंट और बैक दोनों कैमरा में काम करेगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स लो लाइट के दौरान भी शानदार फोटोज और सेल्फी क्लिक कर पाएंगे।
Expected specifications and price in India
Vivo V17 स्मार्टफोन में 6.38-इंच की फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें कंपनी ने Snapdragon 665 SoC के साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें कंपनी ने इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्केनर दिया है। वीवो ने इस फोन में 4,500mAH की बैटरी दे सकता है। यह फोन Android 9 पर बेस्ड कंपनी के कस्टमाइज्ड FunTouch OS पर रन करेगा।
Vivo V17 Price in India
वीवो इस स्मार्टफोन को भारत में करीब 22,000 रुपये की कीमत (Vivo V17 Price in India) में लॉन्च कर सकती है। Vivo V17 मौजूदा Vivo V15 का अपग्रेड होगा। वीवो ने साउथईस्ट एशियन मार्केट में इस स्मार्टफोन को Vivo S1 Pro के नाम से लॉन्च किया है। जिसे भारत में Vivo V17 स्मार्टफोन के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि कंपनी रूस में इस स्मार्टफोन को Vivo V17 के नाम से लॉन्च कर चुकी है। इसके साथ ही वीवो चीन में इस स्मार्टफोन को Vivo Y9 के नाम से लॉन्च कर सकती है।
Story Timeline
You Might be Interested
24990
27990