Vivo ने भारत में हाल में ही Vivo V17 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। अब कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन का सेक्सेसर स्मार्टफोन को लॉन्च करने पर विचार कर रही है। लेटेस्ट खबरों के मुताबिक, Vivo दो नए स्मार्टफोन Vivo V19 और Vivo V19 Pro को भारत में IPL 2020 (Indian Premier League 2020 के शुरू होने से पहले लॉन्च कर सकता है। कंपनी Vivo V19 सीरीज के स्मार्टफोन को IPL के दौरान प्रमोट करना चाहती है। बता दें कि विवो Indian Premier League के प्रायोजक है। इसके साथ ही आईपीएल की शुरूआत 23 मार्च है। इसके साथ ही इस बात की संभावनाएं भी हैं कि Vivo V19 सीरीज के स्मार्टफोन Mobile World Congress 2020 में पेश किए जा सकते हैं, जिसके बाद इन्हें भारत में लॉन्च किया जाएगा। Also Read - Vivo S1 Pro भारत में इस कीमत के साथ होगा लॉन्च, ये होंगी स्पेसिफिकेशंस
Vivo V19 और Vivo V19 Pro जल्द होंगे भारत में लॉन्च
टेक न्यूज पर आधारित वेबसाइट 91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक Vivo V19 और Vivo V19 Pro स्मार्टफोन भारत में आईपीएल के दौरान लॉन्च किए जा सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी कंपनी के इंटरनल सोर्स के हवाले से प्रकाशित की गई है। हालांकि रिपोर्ट में इन स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई डीटेल नहीं है। बता दें कि Vivo ने Mobile World Congress 2020 के दौरान लॉन्च होने वाले डिवाइसेस के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। Also Read - Vivo S1 Pro अगले साल जनवरी 2020 में होगा लॉन्च, 20 हजार रुपये से कम रह सकती है कीमत
इस इनवाइट में “V” लैटर दिखाई दे रहा है। पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि ये कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन हो सकता है। लेकिन अब सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक ये इनवाइट Vivo V19 सीरीज के लिए हो सकता है। ग्लोबल टेक इवेंट Mobile World Congress 2020 में वीवो समेत दूसरे स्मार्टफोन ब्रांड्स भी अपने स्मार्टफोन और डिवाइसेस इस इवेंट में पेश करेंगे।
Vivo S1 Pro भी जल्द होगा लॉन्च
Vivo भारत में अगले साल 2020 जनवरी के मध्य में एक न्यू स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह स्मार्टफोन Vivo S1 Pro हो सकता है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Vivo S1 Pro में 6.38-inch Full-HD+ punch-hole डिस्प्ले दिया जा सकता है। कंपनी फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के अलावा Qualcomm Snapdragon 665 चिपसेट पेश कर सकती है।
चीन में Vivo S1 Pro को 6.39-inch Super AMOLED डिस्प्ले और नॉच के साथ पेश किया गया है। इसका पैनल फुल HD+ रिजॉल्यूशन के साथ आता है। कंपनी ने फोन में Qualcomm Snapdragon 675 SoC के साथ ऑक्टा कोर सीपीयू दिया है जो Adreno 612 GPU के साथ आता है। फोन में 8GB RAM और 256GB जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। बायोमीट्रिक अथॉन्टिकेशन के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Story Timeline
You Might be Interested
27990