Vivo V20 Pro 5G को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी का ये फ्लैगशिप मॉडल सितंबर 2020 में थाइलैंड में लॉन्च किया गया था। कंपनी आज दिन के 12 बजे इसे भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स पहले ही टीज किए जा चुके हैं। यह स्मार्टफोन 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम, ड्यूल सेल्फी कैमरा और 64MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट कंपनी के सोशल मीडिया चैनल पर आयोजित की जाएगी। आइए, जानते हैं फोन के संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में। Also Read - Vivo S7t स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानिए क्या होगा इस 5G फोन में खास
Vivo V20 Pro संभावित कीमत
यह स्मार्टफोन केवल एक ही स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 128GB में लॉन्च किया जाएगा। फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन्स- मिडनाइट सोनाटा, मिडनाइट जैज और सनसेट मेलोडी में लॉन्च किया जा सकता है। फोन एक ही स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 128GB के साथ आता है। इसकी कीमत 29,990 रुपये हो सकती है। Also Read - Nokia 1.4, Nokia 6.4 5G और Nokia 7.4 5G जल्द होंगे लॉन्च, सामने आए फीचर्स
Also Read - FAU-G गेम 26 जनवरी को होगा लॉन्च, iPhone यूजर्स हो सकते हैं निराश
संभावित फीचर्स
Vivo V20 Pro को 6.44 इंच के HD+ AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन Qulacomm Snapdragon 765 SoC 5G चिपसेट के साथ आएगा। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया जाएगा। फोन का प्राइमरी सेंसर 64MP का दिया जाएगा। वहीं, फोन में दो अन्य कैमरे भी दिए जाएंगे। सेल्फी के लिए इसमें 44MP + 8MP ड्यूल कैमरा दिया जाएगा। फोन 4,000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन Android 11 पर आधारित FuntouchOS पर रन करेगा। फोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकेगा। Vivo V20 Pro 5G कंपनी के पिछले दिनों लॉन्च हुए Vivo V20 सीरीज के अपग्रेड मॉडल के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन का लुक और डिजाइन Vivo V20 की तरह ही होगा।