Vivo V20 Pro 5G की लॉन्च डेट सामने आ गई है। इस स्मार्टफोन को 2 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फोन के जल्द लॉन्च होने के बारे में पोस्ट किया है। Vivo V20 Pro 5G के कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पहले भी सामने आ चुके हैं। इस फोन को भारत में 30,000 रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - Nokia 1.4, Nokia 6.4 5G और Nokia 7.4 5G जल्द होंगे लॉन्च, सामने आए फीचर्स
टिप्स्टर तुषार मेहता ने अपने ट्विटर हैंडल से इसके लॉन्च डेट के बारे में खुलासा किया है। ये Vivo V सीरीज का पहला 5G स्मार्टफोन होगा जिसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। फोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो ये Qualcomm Snapdragon 765 5G प्रोसेसर के साथ आएगा। कंपनी इसे Slimest (सबसे पतला) 5G स्मार्टफोन बता कर प्रमोट कर रही है। Also Read - FAU-G गेम 26 जनवरी को होगा लॉन्च, iPhone यूजर्स हो सकते हैं निराश
Soon = December 2nd 🤭#VivoV20Pro https://t.co/BzGHrxlofL Also Read - Samsung के दो धाकड़ स्मार्टफोन ऑफिशियल साइट पर हुए लिस्ट, भारत में जल्द होंगे लॉन्च
— Tushar Mehta 🤳 (@thetymonbay) November 24, 2020
Vivo V20 Pro 5G के संभावित फीचर्स
फोन के संभावित फीचर्स की बात करें तो ये 6.44 इंच के फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा। डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20:9 दिया जा सकता है। फोन के फ्रंट में ड्यूल सेल्फी कैमरा डिजाइन देखने को मिलेगा। फोन में 44MP + 8MP का कैमरा देखा जा सकता है। इसमें 44MP का प्राइमरी और 8MP का वाइड एंगल सेंसर दिया जा सकता है।
Vivo V20 Pro 5G के प्रोसेसर की बात करें तो ये Qualcomm Snapdragon 765 5G के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 8GB RAM + 128GB तक स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन की ऑनबोर्ड स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंट की जा सकेगी। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मोने लेंस दिया जा सकता है।
फोन को पावर देने के लिए 4,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसमें 33W की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी स्पोर्ट दिया जा सकता है। फोन में USB Type C, 5G, 4GVoLTE, Bluetooth 5.0 समेत कई कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकते हैं। फोन Android 10 पर आधारित FuntouchOS का इस्तेमाल किया जा सकता है।