Vivo V2o Pro 5G का रजिस्ट्रेशन भारत में शुरू हो गया है। यह कंपनी का सबसे स्लिमेस्ट स्मार्टफोन होगा। इसे दिसंबर के पहले सप्ताह को लॉन्च किया जा सकता है। पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 2 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। फोन दो कलर ऑप्शन्स- Midnight Jazz और Sunset Melody में आएगा। कंपनी के ऑफिशियल हैंडल पर फोन के मुख्य फीचर्स के तौर पर 5G नेटवर्क सपोर्ट दिया गया है। Also Read - Oppo Reno 5 Pro 5G और Oppo Enco X भारत में लॉन्च, जानें इनकी कीमत और खूबियां
पिछले दिनों सामने आए लीक्स की बात करें तो ये Qualcomm Snapdragon 765G SoC 5G चिपसेट के साथ आएगा। फोन को 30,000 रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऑफलाइन चैनल्स के माध्यम से फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल ऑनलाइन चैनल के लिए प्री-बुकिंग शुरू नहीं की है। कंपनी की वेबसाइट पर नोटिफाई मी का बटन दिया गया है जहां यूजर्स अपनी डिटेल्स सबमिट करके फोन के बारे में डिटेल्स प्राप्त कर सकेंगे। Also Read - Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन और Enco X ईयरबड्स भारत में आज होंगे लॉन्च, जानें डीटेल
Vivo V20 Pro 5G: संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Vivo V20 Pro 5G में 6.44 इंच का AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। फोन के डिस्प्ले रिजोल्यूशन की बात करें तो ये 1080 x 2400 पिक्सल के साथ आ सकता है। फोन के स्क्रीन का आसपेक्ट रेश्यो 20:9 दिया जा सकता है। फोन के डिस्प्ले में इंटिग्रेटेड ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। फोन Qualcomm Snapdragon 765G SoC और 8GB LPPDR4X RAM सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसमें 128GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी जा सकती है। Also Read - PUBG Mobile Unban! भूलकर भी न करें ये गलती, पड़ेगा पछताना
फोन को पावर देने के लिए 4,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन Android 11 पर आधारित OriginOS के साथ आ सकता है। फोन में 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में ड्यूल सेल्फी कैमरा और बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप देखने को मिल सकता है। इसमें 44MP का प्राइमरी सेल्फी और 8MP का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन के बैक में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का सुपर वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मोनो सेंसर दिया जा सकता है। इसकी कीमत 29,990 रुपये हो सकती है।