Vivo V20 Pro 5G को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। हाालंकि, इसके लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है। भारत में ये प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होते ही इस स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है। इसकी कीमत OnePlus Nord 5G की कीमत के आस-पास रहने वाली है। इसे 30,000 रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - Vivo V21 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 44MP का खास सेल्फी कैमरा
91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की कीमत 30,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। इसे भारत में 29,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। फोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है। इसकी ऑनबोर्ड स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को दिसंबर के शुरुआती हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग पर ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से ईजी EMI ऑप्शन, Jio बेनिफिट्स आदि के साथ की जा सकती है। Also Read - Infinix Note 10 Pro के स्पेसिफिकेशन Google Play Console पर लिस्ट, सामने आए फीचर्स
Vivo V20 Pro 5G specifications
इस स्मार्टफोन के भारतीय वर्जन में भी ग्लोबल वर्जन की तरह ही फीचर्स दिए जा सकते हैं। फोन 6.4 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले पैनल और ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले कैमरा के साथ आ सकता है। फोन Qualcomm Snapdragon 765 5G SoC के साथ आएगा। फोन में 8GB RAM का सपोर्ट और 128GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी जाएगी। फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड की जा सकेगी। फोन Android 11 पर आधारित FuntouchOS 11 के साथ आएगा। Also Read - Redmi 10 series और Redmi Note 10s जल्द भारत में होंगे लॉन्च, सामने आई जानकारी
Vivo V20 Pro 5G के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP का तीसरा सेंसर दिया जा सकता है। फोन के फ्रंट में 44MP + 8MP का ड्यूल पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन 4,000mAh की बैटरी के साथ आएगा और इसमें 33W की फ्लैश फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी जाएगी। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया जाएगा।