वीवो जल्द ही Vivo V20 के स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने हाल में ही इस सीरीज का सबसे किफायती स्मार्टफोन Vivo V20 SE टीज किया है। इस सीरीज में Vivo V20 SE, Vivo V20 और Vivo V20 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इन स्मार्टफोन को विभिन्न एशियाई बाजार में लॉन्च करने की योजना में है। इस हफ्ते की शुरुआत में वीवो मलेशिया की वेबसाइट पर Vivo V20 SE स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को स्पॉट किया गया था। कंपनी ने अब इस फोन की लॉन्चिंग की पुष्टि कर दी है। यह स्मार्टफोन 24 सितंबर को लॉन्च होगा। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale 2021: धमाकेदार ऑफर, Samsung Galaxy S20+ पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
फिलहाल मलेशियाई वेबसाइट पर Vivo V20 SE स्मार्टफोन के बारे में यह जानकारी दी गई है कि यह फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आएगा। इसके साथ ही इस फोन में लो-लाइट फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अतिरिक्त यह फोन स्लिम डिजाइन के साथ आएगा। एक आधिकारिक पोस्टर में स्मार्टफोन का रियर पैनल नजर आ रहा है। यह फोन ब्लैक कलर में लॉन्च हो सकता है। तस्वीर से साफ है कि स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। Also Read - Vivo Y31 हुआ लॉन्च, मिलता है 48MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी
Vivo V20 SE में क्या खास होगा
इस स्मार्टफोन को हाल में ही गीकबेंच पर भी स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट मिल सकता है। साथ ही यह फोन 8 जीबी तक की रैम और एंड्रॉयड 10 सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा। इसके अतिरिक्त इस फोन को CQC सर्टिफिकेशन पर भी स्पॉट किया गया है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स से अभी पर्दा नहीं उठा है। हाल में आई एक रिपोर्ट में इस सीरीज के एक स्मार्टफोन का रेंडर सामने आया था। Also Read - Vivo Y20G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें हैं 4 कैमरे और 5000mAh की बैटरी
रेंडर के मुताबिक इस स्मार्टफोन में डुअल होल पंच डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। यह स्मार्टफोन ग्रे, ब्लू पिंग ग्रेडिएंट वाले रंग में लॉन्च हो सकता है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। वीवो इस स्मार्टफोन सीरीज को कब तक लॉन्च करेगी यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि कंपनी की ओर से शेयर किए गए पोस्टर में कंमिंग सून लिखा है, जिसका मतलब है कि यह फोन जल्द ही लॉन्च होगा। यह फोन भारत में लॉन्च होगा या नहीं इसकी जानकारी भी नहीं है।