Vivo V23e 5G आज यानी 21 फरवरी को भारत में लॉन्च होने वाला है। अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo V23 सीरीज का तीसरा हैंडसेट है। इससे पहले कंपनी इस सीरीज में Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है। आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले ही कई लीक में डिवाइस की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चल गया है। इस स्मार्टफोन को मलेशिया में नवंबर में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा चुका है। भारत में इसकी लॉन्चिंग, कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। Also Read - Vivo और iQoo सब रह जाएंगे पीछे, आ रहा है 240W फास्ट चार्जिंग वाला ये तगड़ा फोन
Vivo V23e 5G Launch Event
वीवो के इस स्मार्टफोन को कंपनी ऑनलाइन इवेंट के माध्यम से भारत में लॉन्च करेगी। Vivo V23e 5G के लॉन्चिंग इवेंट को Vivo के आधिकारिक YouTube चैनल पर देखा जा सकेगा। इवेंट आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगा। Also Read - Vivo T1 44W Review: बजट रेंज में Vlogging के लिए अच्छा ऑप्शन
Vivo V23e 5G Expected Price in India
स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। पहली आई रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन की कीमत 25000 रुपये से लेकर 30000 रुपये के बीच में है। वहीं, कई रिपोर्ट का दावा है कि कंपनी अपने इस 5G स्मार्टफोन को 28990 की MRP पर उतारेगा और इसकी बिक्री 25990 रुपये में होगी। Also Read - जांच एजेंसी के निशाने पर Vivo और ZTE समेत कई चीनी कंपनियां, बड़े फर्जीवाड़े की आशंका
बता दें कि मलेशिया में Vivo V23e 5G को TBH 12,999 (लगभग 30,200 रुपये) में लॉन्च किया गया था। भारत में भी इसकी कीमत इसी के आस-पास हो सकती है। यह दो कलर ऑप्शन Moonlight Shadow और Sunshine Coast में आ सकता है।
Vivo V23e 5G Specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वीवो भारत में Vivo V23e 5G को मलेशिया में लॉन्च हुए स्मार्टफोन वाले स्पेसिफिकेशन के साथ उतार सकता है। अगर ऐसा हुआ तो हैंडसेट में 6.44 इंच का full-HD+ डिस्प्ले मिलेगा। इसका पिक्सल रेजलूशन 1080×2400 है। वीवो के इस 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। यह 8GB RAM के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इसे माइक्रो SD कार्ड के साथ 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Vivo V23e 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर मिल सकता है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 44MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4050mAh की बैटरी मिल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट USB Type-C पोर्ट, Bluetooth v5.1, GPS, dual-SIM स्लॉटऔर डुअल Wi-Fi सपोर्ट मिलेगा।