Vivo X Fold चीन में 11 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले अब कंपनी ने फोन के रेंडर्स को ऑनलाइन शेयर कर दिया हैं। इन रेंडर्स के जरिए फोल्डेबल फोन के डिजाइन की झलक देखने को मिली है, जो कि काफी हद तक Samsung Galaxy Z Fold 3 जैसा लगता है। इससे पहले फोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। लीक के मुताबिक, फोन में 6.53 इंच Full HD+ कवर डिस्प्ले और 8 इंच का मेन डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही यह Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। Also Read - Samsung ने शोकेस किया 200MP HP1 कैमरा सेंसर, मिलेगी DSLR वाली इमेज क्वालिटी
Vivo ने अपने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर Vivo X Fold के रेंडर्स को शेयर किया है। इन रेंडर्स में फोन इनवर्ड फोल्डिंग डिजाइन में देखा जा सकता है। वहीं, फोन के बैक पर टेक्चर्ड लैदर फिनिश और बॉटम में वीवो की ब्रांडिंग देखी जा सकती है। कैमरा मॉड्यूल की बात करें, तो फोन के पिछले हिस्से पर एक बड़ा वर्गाकार मॉड्यूल देखा जा सकता है। इस मॉड्यूल में सर्कुलर कैमरा रिंग देखी जा सकती है। Also Read - Samsung Galaxy M13 फोन 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
इस रिंग में क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। मॉड्यूल में कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। Vivo X Fold के दाएं किनारे पर अलर्ट स्लाइडर और बाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन देखा गया है। बॉटम की बात करें, तो यहां माइक्रोफोन, स्पीकर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेंगे। Also Read - Samsung Galaxy F13 जल्द होगा भारत में लॉन्च! मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन
Vivo X Fold leak Specifications
रेंडर्स से पहले फोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। इन लीक में जानकारी मिली है कि Vivo X Fold में 6.53 इंच Full HD+ कवर डिस्प्ले और 8 इंच का मेन डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 12GB RAM मिल सकता है।
स्टोरेज में कंपनी दो ऑप्शन दे सकती है, जो 128GB और 512GB तक के होंगे। वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में चार रियर कैमरों का सेटअप दिया जाएगा, जिसकी झलक रेंडर्स में भी दिख चुकी है। इस सेटअप में प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। इसके साथ 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 12MP का पोट्रेट लेंस और 8MP पेरिस्कोप लेंस शामिल हो सकते हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें कितना कैमरा मिलेगा इसकी जानकारी साफ नहीं है। फोन की बैटरी 4,600mAh की हो सकती है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।