Vivo X60 Series को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फोन के पोस्टर को टीज किया है। यह स्मार्टफोन सीरीज 22 मार्च को मलेशियन बाजार में लॉन्च हो रही है। भारत में भी इसे महीने के आखिर तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने इसके India Launch Date के बारे में जानकारी शेयर नहीं की है। Also Read - iPhone 13, iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 mini के डिजाइन लीक, मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स
Twitter पर शेयर किए गए पोस्ट में फोन के कैमरे को दिखाया गया है। साथ ही, इसमें ये भी बताया गया है कि यह सीरीज 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आएगी। इस सीरीज को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। सामने आ रही रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो भारत में इसे Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। चीन में Vivo X60 और X60 Pro को Samsung Exynos 1080 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था। Also Read - 6GB RAM, 128GB स्टोरेज, 12MP + 12MP + 12MP कैमरे वाले Samsung Galaxy Note 10 Lite पर 15 हजार रुपये का डिस्काउंट, Amazon पर मिल रही डील
The neXt level of photography is on its way. #vivoX60Series co-engineered with @ZEISSLenses is launching soon. #StayTuned. pic.twitter.com/UG23hVflR0 Also Read - Vivo V21 और V21E की लॉन्च डेट आई सामने, मिलेगा वर्चुअल RAM और 44MP का सेल्फी कैमरा
— Vivo India (@Vivo_India) March 10, 2021
Vivo X60 Series के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X60 Series में तीन स्मार्टफोन्स- Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro+ लॉन्च किए जा सकते हैं। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। कंपनी द्वारा टीज किए गए पोस्टर में कैमरा डिजाइन देखा जा सकता है। यह Vivo का पहला स्मार्टफोन सीरीज होगी जो Zeiss सेंसर के साथ आएगी।
चीन में लॉन्च हुए मॉडल की बात करें तो फोन का बेस मॉडल 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ आता है। वहीं, फोन में 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। इस सीरीज के Pro मॉडल की बात करें तो यह फोन 50MP के प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 32MP का प्रोट्रेट सेंसर और 8MP का प्रोट्रेट सेंसर दिया जा सकता है।
इस सीरीज के टॉप वेरिएंट Vivo X60 Pro+ को भारत में भी Qualcomm Snapdragon 888 SoC के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 50MP का प्राइमरी, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और अन्य दो सेंसर X60 Pro की तरह दिए जा सकते हैं। इस सीरीज के तीनों मॉडल में 5G नेटवर्क सपोर्ट मिलेगा।