Vivo X80 Series भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी अगले महीने इसे भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। वीवो की सब ब्रांड iQOO ने हाल में भारत में iQOO लाइनअप लॉन्च किया है। इसके तहत 3 दमदार स्मार्टफोन उतारे गए हैं। नई रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी Vivo X80 Series के स्मार्टफोन को अप्रैल, 2022 में भारत में लॉन्च कर सकती है। लीक में स्मार्टफोन्स में मिलने वाले खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है। इस सीरीज में MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें। Also Read - Phones launched this week: Infinix Note 12 से Vivo X80 सीरीज तक, इस हफ्ते भारत में लॉन्च हुए 8 बेहतरीन स्मार्टफोन
Vivo X80 Series Launch timeline in India
Vivo X80 लाइनअप में कई सारे मॉडल आएंगे। इस सीरीज के स्मार्टफोन जल्द ही चीन में सेल के लिए उपलब्ध कराए जा सकते हैं। हालांकि, अभी इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि Vivo X80 सीरीज को पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। उसके बाद यह भारत में लॉन्च होगी। MySmartprice की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी भारत में इसे अप्रैल में लॉन्च करेगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। Also Read - Vivo X80 Pro Alternatives: वीवो के सबसे महंगे फोन को कड़ी टक्कर देंगे Samsung, Xiaomi, OnePlus, Apple के ये फोन
Vivo X80 Series Specification
Vivo X70 की तरह ही इस सीरीज के तहत भी कंपनी Vivo X80, Vivo X80 Pro और Vivo X80 Pro+ लॉन्च कर सकती है। प्रो प्लस में लेटेस्ट Qualcomm का फ्लैगशिप चिपसेट मिलने की उम्मीद है। इसमें Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो यह भी पहले लॉन्च हुए वीवो के फोन पर देखे गए जिम्बल स्टेबलाइजेशन के साथ आ सकता है। Also Read - Vivo X80, X80 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
अभी Vivo X80 सीरीज के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है। लेटेस्ट लीक की मानें तो V2186A मॉडल नंबर के साथ आने वाले Vivo X80 में MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट दिया गया है। लीक में यह भी बताया गया है कि Vivo X80 में 6.56 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। वहीं, Vivo X80 Pro में FHD+ और Vivo X80 Pro+ में QHD+ रेजलूशन मिलेगा। इन तीनों मॉडल्स के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इससे अधिक जानकारी फिलहाल नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि आगे आने वाले समय में कंपनी इसकी लॉन्चिंग और स्पेसिफिकेशन से संबंधित जानकारी दे सकती है।