चाइनीज कंपनी Vivo ने भारतीय मार्केट में अपने दो स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। यह स्मार्टफोन Y सीरीज के हैं। कंपनी ने भारत में अपने Vivo Y15 और Y17 की कीमत में कटौती कर दी है। ये स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा और वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आते हैं। Gadgets 360 की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इन स्मार्टफोन की कीमत में एक हजार रुपये की कटौती कर दी है।
Vivo Y15 (2019) को भारत में मई और Vivo Y17 को अप्रैल में लॉन्च किया गया था। Vivo Y15 को भारत में 13,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं Vivo Y17 को 17,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। Also Read - Flipkart sale: 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB RAM वाले Realme 7 पर Flipkart Smartphone Carnival में तगड़ा Discount
Vivo Y15 (2019) price in India and Specifications
Vivo Y15 (2019) को अब आप 12,990 रुपये में खरीद सकते हैं। यह कीमत इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। फोन को Aqua Blue और Burgundy Red कलर में खरीद सकते हैं। आप इन स्मार्टफोन को कम हुई कीमत के साथ फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम और वीवो के ऑनलाइन स्टोर से कम खरीद सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इनके प्राइस में कटौती ऑफलाइन मार्केट में भी हुई है। कंपनी ने फोन में 6.35-inch HD+ display दिया है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1544 पिक्सल्स का है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
इसमें पहला सेंसर 13मेगापिक्सल का, दूसरा सेंसर 8मेगापिक्सल का और तीसरा सेंसर 2मेगापिक्सल का है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। हालांकि फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता है। Vivo Y15 एंड्रॉइड 9 पाई ओएस पर ऑपरेट होता है जिसके ऊपर FunTouch OS 9 skin दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में dual SIM card slots, 4G VoLTE, Bluetooth, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स हैं। Also Read - Lenovo Yoga 6 2-in-1 लैपटॉप भारत में लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 18 घंटे
Vivo Y17 price in India and Specifications
Vivo Y17 को 14,990 रुपये में खरीदा जा सकता है, इससे पहले यह 15,990 रुपये में मिल रहा था। इससे पहले मई में भी इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती हुई थी। आप कम कीमत के साथ इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम और वीवो के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। Vivo Y17 में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें प्राइमेरी कैमरा सेंसर 13MP जिसका अपर्चर f/2.2. सेकेंडर वाइड एंगल कैमरा लैंस 8MP जिसका भी अपर्च f/2.2 है और 2MP डेप्थ सेंसर केसाथ दिया गया है। Vivo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में 20MP सेल्फी कैमरा दिया है जोकि काफी इंप्रेसिव है।
स्मार्टफोन में मेसिव 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W ड्यूल-इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस फोन में माइक्रो यूएसबी चार्चिंग पोर्ट दिया गया है। Vivo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को MediaTek Helio P35 चिपसेट से लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन Android 9.0 Pie पर बेस्ड Vivo के Funtouch OS 9 पर रन करता है। Also Read - Realme Narzo 30 Pro की पहली सेल आज, सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा Discount