Vivo जल्द ही अपने एक और एंट्री लेवल स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन को बजट प्राइस रेंज में लॉन्च किया जाएगा। चीनी कंपनी ने अगस्त में इस स्मार्टफोन Vivo Y1s को कम्बोडिया में लॉन्च किया था। MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। Vivo के इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला Redmi 9, Motorola E7 समेत कई बजट स्मार्टफोन्स से होगा। Also Read - Xiaomi Sale का आखिरी दिन आज, 6999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदें ये स्मार्टफोन्स
Vivo Y1s Specifications
कम्बोडिया में लॉन्च हुए डिवाइस के फीचर्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 6.22 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन के डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 720 x 1520 पिक्सल है। फोन MediaTek Helio P35 SoC प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन 2GB RAM + 32GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आएगा। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड की जा सकेगी। फोन के बैक में 13MP का सिंगल रियर कैमरा दिया जाएगा। फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ओलिव ब्लैक और अरूरा ब्लू कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। Also Read - Redmi 9 Power Review : प्रीमियम डिजाइन वाला दमदार बजट smartphone
रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo Y1s के साथ कंपनी Vivo Y51 को भी भारत में लॉन्च करने वाली है। इसे पिछले दिनों पाकिस्तान में लॉन्च किया गया है। फोन की संभावित कीमत की बात करें तो भारत में इसके बेस वेरिएंट (2GB RAM + 32GB) को 7,499 रुपये में जबकि इसके 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को Android 10 पर आधारित FuntouchOS के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Vivo Y1s का भारत में सीधा मुकाबला SamsungGalaxy M01 और OPPO के बजट स्मार्टफोन्स से होगा। Also Read - Vivo Y12s price in india: वीवो लाया 5000mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, Redmi-Realme के इन फोन्स से टक्कर
You Might be Interested
8999