Vivo Y51 (2020) को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को सितंबर में पाकिस्तान में लॉन्च किया गया है। चीनी कंपनी अब अपने इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में भी लॉन्च करने की तैयारी में है। इस स्मार्टफोन की कीमत ऑनलाइन सामने आई है। Vivo Y51 (2020) कंपनी के मिड रेंज स्मार्टफोन Vivo S1 Pro को रिप्लेस कर सकता है। फोन को 48MP क्वाड रियर कैमरा सेट-अप, AMOLED डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 665 SoC के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - Poco M3 भारत में 2 फरवरी को होगा लॉन्च, मिलेगी 6000mAh की बैटरी
संभावित कीमत
MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo Y51 (2020) को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, लॉन्च डेट को फिलहाल रिवील नहीं किया गया है। इसे भारत में 20,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि Vivo S1 Pro को भारत में 19,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। Also Read - ZTE Blade X1 Launched : 48MP कैमरे वाला एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
संभावित फीचर्स
इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो पाकिस्तान में इसे 6.38 इंच के Full HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन देखने को मिल सकता है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdrago 665 SoC के साथ आएगा। इसके स्टोरेज की बात करें तो ये 4GB RAM + 128GB में आ सकता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक एक्सपेंड की जा सकेगी। Also Read - Motorola Edge S स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है 64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो Vivo Y51 (2020) के बैक में क्वॉड रियर कैमरा सेट-अप देखने को मिल सकता है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का ही प्रोट्रेट सेंसर दिया जा सकता है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।