Vivo जल्द ही अपने एक और मिड रेंज स्मार्टफोन को अपने घरेलू बाजार में लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन Vivo Y52s के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को चाईना टेलिकॉम की प्रोडक्ट लाइब्रेरी में स्पॉट किया गया है। Vivo Y52s को मॉडल नंबर V2057A के नाम से स्पॉट किया गया है। पिछले दिनों इस स्मार्टफोन को चीनी सर्टिफिकेशन साइट्स 3C और TENAA पर भी स्पॉट किया गया है। इस स्मार्टफोन को 10 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है। फोन को CNY 1998 (लगभग 22,567 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। फोन तीन कलर ऑप्शन्स- टाइटेनियम ग्रे, मोनेट और कलर सी में लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - Flipkart Sale 2021 offer: Realme का स्मार्ट TV खरीदने का शानदार मौका, फ्लिपकार्ट पर तगड़ा ऑफर
स्पेसिफिकेशन्स
यह स्मार्टफोन 6.58 इंच के IPS LCD डिस्प्ले पैनल के साथ आ सकता है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच दिया जा सकता है। फोन Full HD+ रिजोल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें 1080 x 2408 पिक्सल रिजोल्यूशन मिल सकता है। फोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन के बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है। फोन के बैक में LED फ्लैश दिया जा सकता है। Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro में होगा 120x जूम (Zoom) वाला कैमरा और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट!
Also Read - Google Chrome new update : गूगल क्रोम में जुड़ा नया पासवर्ड प्रोटेक्शन फीचर, जानें कैसे करें अपडेट
यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 720 SoC के साथ आ सकता है। फोन 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आएगा और ये Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। फोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,910mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। पिछले महीने ही ये स्मार्टफोन TENAA पर स्पॉट किया गया है। TENAA पर फोन को इसी मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है।