vivo ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y5s चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की मेन हाइलाइट्स इसमें शामिल 6GB रैम, AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आदि है। यह स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और उपलब्धता की जानकारी दे रहे हैं। Also Read - Vivo S9 5G, Vivo S9e 5G स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
Vivo Y5s Price, Availability
Vivo Y5s को चीन में 1,498 Yuan में लॉन्च किया गया है, जो भारतीय पैसों के हिसाब से लगभग 15,000 रुपये होते हैं। इस कीमत में ग्राहकों को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन को ब्लू और ग्रीन ग्रेडिएंट और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। Also Read - 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 4 कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन Vivo V20 SE हुआ सस्ता
Vivo Y5s Specifications and Features
Vivo Y5s स्मार्टफोन हाल ही में थाईलैंड में लॉन्च किए गए Vivo Y19 का रिब्रांडेड वर्जन है। इसमें 6.53-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आती है, जिसमें सेल्फी कैमरा फिट किया गया है। इसमें MediaTek Helio P65 SoC शामिल है, जो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। Vivo Y5s स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है, जो फोन के बैक में दिया गया है। Also Read - Flipkart पर Vivo carnival Sale शुरू, धमाकेदार डिस्काउंट के साथ मिल रहा 2000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस
कैमरा की बात करें तो Vivo Y5s स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप शामिल है। इसका मेन कैमरा 16-मेगापिक्सल का है। अन्य दो कैमरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2-मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस के साथ आते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo ने Y5s में Game Space, Multi-Turbo जैसे फीचर्स भी दिए हैं। इसमें कंपनी का खुद का डिजिटल असिसटेंट भी दिया है, जिसका नाम Jovi है। स्मार्टफोन Android 9 Pie बेस्ड कंपनी के खुद के कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch OS 9 के साथ आता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।