चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो इन दिनों Vivo Y70 पर काम कर रही है। इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं। चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर टिप्स्टर ने इसकी कुछ जानकारी शेयर की है। जिसके मुताबिक यह स्मार्टफोन बहुत हद तक Vivo Y70s के समान ही होगा, जो इस साल मई में लॉन्च हुआ था। Vivo Y70 स्मार्टफोन में Samsung Exynos 880 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा, 4500 एमएएच की बैटरी मिल सकती है। हालांकि कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की अभी पुष्टि नहीं की है। Also Read - वीवो ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन Vivo Y50, जानिए कितनी है कीमत
Vivo Y70 की अनुमानित कीमत
वीवो इस स्मार्टफोन 1798 युआन (लगभग 19,100 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है। यह कीमत फोन के 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। जबकि फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1998 युआन (लगभग 21,200 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हो सकता है। बता दें कि Vivo Y70s स्मार्टफोन 1998 युआन (लगभग 21,200 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। जबकि फोन का 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 2198 युआन (लगभग 23,300 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ था। Also Read - भारत में लॉन्च होंगे वीवो के ये दमदार स्मार्टफोन, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
वीवो वाई 70 के स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)
टिप्स्टर के मुताबिक Vivo Y70 स्मार्टफोन में 60 हर्ट्ज का एलसीडी डिस्प्ले मिल सकता है, जो 1,080×2,340 pixels के रेज्यूलेशन के साथ आएगा। फोन में ऑक्टाकोर Exynos 880 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 8 जीबी रैम के साथ लॉन्च हो सकता है। यह स्मार्टफोन बहुत हद तक वीवो वाई70 एस के समान ही होगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसका मुख्य लेंस 48 मेगापिक्सल का होगा। Also Read - Flipkart पर शुरू हुई Vivo Days सेल, वीवो के स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं धमाकेदार डिस्काउंट
इसके अतिरिक्त फोन में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का टेरीटरी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं वीवो वाई70 स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है, जबकि वीवो वाई 70 एस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया था। इसके अतिरिक्त इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इस यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिल सकता है। इसके अतिरिक्त फोन में 5जी कनेक्टिविटी, एनएफसी सपोर्ट और 128 जीबी तक का स्टोरेज विकल्प मिल सकता है।