Vivo Y72 5G स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। वीवो थाईलैंड ने इसकी जानकारी दी है। यह स्मार्टफोन 22 मार्च को लॉन्च हो रहा है। स्मार्टफोन का आधिकारिक पोस्टर भी सामने आ गया है, जिससे इसके डिजाइन की जानकारी मिलती है। इस स्मार्टफोन को गूगल प्ले कंसोल पर भी स्पॉट किया गया है, जिसमें स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स की जानकारी मिलती है। वीवो के मुताबिक, Vivo Y72 5G कंपनी का पहला डिवाइस होगा, जो Y-सीरीज में 5G सपोर्ट (ग्लोबल मार्केट में) के साथ आएगा। Also Read - Vivo V21 5G के खास स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक, जानें डिटेल
Vivo Y72 5G में क्या होगा खास
गूगल प्ले कंसोल की लिस्टिंग के मुताबिक, स्मार्टफोन में Full HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जो 1080 x 2408 pixels रेजलूशन और 440ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आएगा। Vivo Y72 5G स्मार्टफोन में 6.58-inch का LCD स्क्रीन मिल सकता है। फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन के रियर साइड में एक वर्टिकल कैमरा मॉड्यलू होगा, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। Also Read - Vivo V21 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 44MP का खास सेल्फी कैमरा
इस सेटअप का मेन कैमरा 64MP का होगा। इसके अलावा फोन में 8-megapixel superwide लेंस और 2-megapixel macro/depth सेंसर मिल सकते हैं। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। यह फोन ब्लैक और ब्लू पिंक ग्रेडिएंट फिनिश में आएगा। प्ले कंसोल की लिस्टिंग से साफ है कि स्मार्टफोन में MediaTek MT6833V चिपसेट यानी Dimensity 700 प्रोसेसर मिलेगा। Also Read - Vivo V21 और V21E की लॉन्च डेट आई सामने, मिलेगा वर्चुअल RAM और 44MP का सेल्फी कैमरा
इसके साथ कंपनी 8GB RAM दे सकती है। डिवाइस Android 11 OS पर आधारिक कंपनी के ओएस पर काम करेगा। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन Graphite Black और Dream Glow दो कलर में लॉन्च हो सकता है। फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। भारत में इस फोन की लॉन्चिंग के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।