वोडाफोन का 4जी सर्विस अब जल्द ही दिल्ली एनसीआर में दस्तक देने वाला है। कंपनी ने आज दिल्ली-एनसीआर सर्किल के लिए अपना 4जी रेडी सिम जारी कर दिया गया है। एक विज्ञप्ति के माध्यम से वोडफोन ने यह जानकारी दी है। Also Read - Jio vs Vodafone vs Airtel: ये कंपनी दे रही सबसे सस्ते में डेली 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी थी कि वह दिल्ली-एनसीआर सहित मुंबई, कोलकाता और बंगलुरू में मार्च 2016 में तक 4जी एलटीई सेर्विस लॉन्च करने वाली है। सिम लॉन्च के दौरान वोडाफोन ने यह भी जानकारी दी कि जो उपभोक्ता 4जी रेडी सिम पर अपग्रेड होंगे उन्हें सेवा लॉन्च के वक्त 1जीबी मुफ्त इंटरनेट दिया जाएगा। Also Read - वोडाफोन की 3G सिम को 4G में करे अपग्रेड, फ्री मिलेगा 4GB डाटा
एंडरॉयड स्मार्टफोन में मैमोरी कार्ड लगाने पर हो रही है समस्या, जानें 8 समाधान Also Read - वोडाफोन RED Vs एयरटेल Infinity: जानें कौन सा पोस्टपेड प्लान है बेहतर
वोडाफोन के बिजनेस हेड अपूर्व महरोत्रा ने कहा कि ‘हम चाहते हैं कि हमारे उपभोक्ता 4जी के लिए तैयार रहे ताकि जैसे ही कमर्शियल तौर पर सेवा लाॅन्च की जाए वे हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद ले सकें।’
साथ ही वोडाफोन द्वारा घोषणा की गई कि ‘जल्द ही वोडाफोन 4जी लाॅन्च से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।’ इसके अलावा खास बात है कि वोडाफोन उपभोक्ताओं को 4जी सिम कार्ड एक्सचेंज प्रोसेस में मुफ्त प्राप्त होगा। यानि उपभोक्ता अपना पुराना सिम देकर नया 4जी रेडी सिम ले सकते हैं। वोडाफोन 4जी सिम केवल 4जी स्मार्टफोन को ही सपोर्ट करने में सक्षम होगी।
शाओमी मी 5 की इमेज लीक, आईआर ब्लास्टर और फिंगरप्रिंट स्कैनर से होगा लैस
गौरतलब है कि वोडाफोन भारत की दूसरी सबसे बड़ी सेवा प्रदाता कपंनी है। कंपनी ने जानकारी दी है कि वह 1800मेगाहट्र्ज बैंड 4जी एफडीडी एलटीई सेवा शुरू करेगी।