वोडाफोन ने पोस्टपैड यूजर्स के लिए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स के दर में बढ़ोतरी कर दी है। वोडाफोन ने अपने iRoamFree इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स की कीमत में इजाफा कर दिया है। वोडाफोन iRoamFree प्लान्स के तहत अनलिमिटेड डाटा एवं 20 देशों में कॉल की सुविधा देता है। इसके अलावा इस प्लान में फ्री इनकमिंग एवं 46 देशों में लिमिटेड डाटा जेता है। टेलीकॉमटॉक के मुताबिक, वोडाफोन ने इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स में जो बढ़ोतरी की है वो 15 नंवबर से लागू हो चुकी हैं। Also Read - Jio ने Airtel, Vi, BSNL को छोड़ा पीछे, मार्च में यूजर्स को मिली 'सुपरफास्ट' डाउनलोडिंग स्पीड
Also Read - Vodafone को यूजर का नंबर बंद करना पड़ा महंगा, अब चुकाने होंगे 50 हजार रुपयेवोडाफोन के पास चार iRoamFree प्लान्स हैं। इसका बेसिक प्लान 24 घंटे तक वेलिड है। इस प्लान की कीमत 500 रुपए है। वोडाफोन के इस प्लान में 99 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है और अब यह प्लान 599 रुपए का हो गया है। इस प्लान के साथ आप अनलिमिटेड लोकल एवं इंटरनेशनल कॉलिंग की सुविधा पाते हैं। आप जब रोमिंग क्षेत्र में होते हैं और आपका फोन सेलुलर नेटवर्क से कनेक्ट होता है तो यह प्लान हर 24 घंटे में रिफ्रेशिंग होता रहता है। Also Read - Vi के इन नए प्लान के सामने फीके पड़े Airtel के ये तीन प्रीपेड प्लान, जानें किस पैक में मिलते हैं क्या बेनिफिट
इसका अलावा वोडाफोन का दूसरे प्लान 2,999 रुपए का है। इस प्लान में सात दिनों की वैलिडिटी है। कंपनी का तीसरा प्लान 3,999 रुपए का है और इसमें 10 दिनों की वैधता दी गई है।जबकि कंपनी का आखिरी और चौथा प्लान 5,999 रुपए का है जिसमें 25 दिनों की वैलिडिटी दी गई है। इन सभी प्लान्स में 499 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। हालांकि, कुछ ऐसे भी देश हैं जिनमें इन प्लान्स की सुविधा अलग-अलग है।