वोडाफोन इंडिया ने भारत में 229 रुपये में नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में आपको डेली 2GB डाटा मिल रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ डेली 100SMS की सुविधा भी मिल रही है। कंपनी इस प्लान में 2GB 4G/ 3G data डेली बेसिस पर दे रही है। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल, STD और roaming calls की सुविधा भी दे रही है।
Telecom Talk की रिपोर्कंट के मुताबिक कंपनी ने अभी इस प्लान को कुछ लिमिटेड सर्किल में ही पेश किया है। इन सर्किल में Delhi & NCR, Mumbai, और Rajasthan जैैसी जगह शामिल हैं। वोडाफोन का एक प्लान 199 रुपये का भी है जिसमें कंपनी अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMS डेली और 1.5GB डाटा रोज मिल रहा है। वोडाफोन का 199 रुपये का प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। Also Read - Jio के रोज 2GB Data, Free Calling और 365 Days तक वैलिडिटी वाले Prepaid Plans, जानें डिटेल
वोडाफोन ने इससे पहले अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रीपेड सिम को होम डिलीवरी सर्विस शुरू की है। ऐसा नहीं है कि ये ऑफर कोई टेलीकॉम कंपनी पहली बार दे रही हो इससे पहले भी जियो ने ये सेवा भारत में शुरू की थी।Vodafone के यूजर्ज अब प्रीपेड सिम ऑर्डर कर घर पर सिम की होम डिलीवरी पा सकते हैं। इसके लिए कस्टमर्स को Vodafone India की वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद प्रीपेड अकाउंट सेक्शन में जाकर सिम डिलीवरी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ये सर्विस उन कस्टमर्स के लिए है जो Vodafone का नेटवर्क यूज करना चाहते हैं। वेबसाइट में रिक्वेस्ट कर कस्टमर्स वोडाफोन की नई सिम को घर या फिर ऑफिस में फ्री में डिलीवरी करवा सकते हैं। Also Read - Reliance Jio Rs 444 plan : जियो का नया प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग
वोडाफोन सिम की फ्री होम डिलीवरी के लिए कस्टमर्स को वेबसाइट में बताया गया रिचार्ज प्लान पर रिचार्ज करना होगा। ऑनलाइन सिम ऑर्डर करने के लिए यूजर्स को को अपना नाम, ई-मेल एडरेस, मोबाइल नंबर और पता जैसी डिटेल देने होंगी। इन डिटेल्स को सब्मिट करने के बाद अगला पेज खुलेगा जिसमें ये बताया जाएगा कि डाले गए एड्रेस पर सिम की डिलीवरी होगी या नहीं। Also Read - Jio के सस्ते रिचार्ज प्लान, डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे कई फायदे